News Room Post

Mangala Gauri Ke Upay: शीघ्र विवाह के लिए मंगला गौरी व्रत पर करें 5 उपाय, मंगल दोष में भी मिलेगा फायदा

Mangla Gauri Vrat 2023

नई दिल्ली। आज 11 जुलाई 2023, को सावन महीने का दूसरा मंगलवार है और मंगला गौरी व्रत किया जा रहा है। मंगला गौरी व्रत माता पार्वती (मां गौरी) को समर्पित होता है। कहा जाता है कि इस दिन की गई पूजा और व्रत से माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। खासकर उन लोगों को इस दिन पूजा-पाठ और व्रत करना चाहिए जिन लोगों की शादी में देरी आ रही हो। इसके अलावा अगर आपके जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं तो भी आपको मंगला गौरी व्रत करना चाहिए। मंगला गौरी व्रत के दौरान कई ज्योतिषी उपाय भी करना शुभ माना जाता है।

इस साल सावन माह में पड़ेंगे 9 मंगला गौरी व्रत 

इस साल सावन का महीना दो महीनों का रहने वाला है। इस दौरान कुल कुल 9 मंगला गौरी व्रत सावन माह में पड़ेंगे। सावन माह का पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई को था। वहीं, आज 11 जुलाई को दूसरा मंगला गौरी व्रत है।

मंगला गौरी व्रत पर करें ये 5 उपाय

1.अगर आपने आज मंगला गौरी व्रत किया हुआ है तो आपको माता मंगला गौरी की पूजा तो करनी ही है लेकिन साथ में श्री मंगला गौरी मंत्र का भी जाप करें। मंगला गौरी का मंत्र (ओम गौरीशंकराय नम:) है। इस मंत्र के जाप से मंगल दोष शांत होता है साथ ही जिन लोगों की शादी में अड़चन आ रही थी उन्हें भी फायदा होता है।

2. अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है और आपकी शादी में अड़चने आ रही हैं तो आपको इसके लिए मंगलवार के दिन रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करना होगा। रुद्रावतार हनुमान जी का आशीर्वाद मिलने से मंगल दोष खत्म होता है साथ ही शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं।

3. मंगल दोष ने अगर आपको परेशान कर दिया है और आपके कोई भी काम नहीं बन रहे तो आपको श्रावण मास के मंगलवार को मंगला गौरी और हनुमान जी पूजा जरूर करनी चाहिए। मंगला गौरी और हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। इस सिंदूर को उनके पैरों से लेकर अपने माथे में टीके की तरह लगाए। अगर आप इस तरह हर मंगलवार करते हैं तो आपको मंगल दोष से राहत मिलती है।

4.अगर आपके जीवन में संकट बने हुए हैं। आपके अंदर पराक्रम और साहस की कमी आ गई है तो आप मां मंगला गौरी की पूजा करने के बाद किसी ब्राह्मण को लाल रंग की चीजें जैसे लाल मसूर की दाल, लाल कपड़ा और लाल फूल दान में दें।

5. जो सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र चाहती हैं उन्हें मंगला गौरी व्रत के दिन माता गौरी की पूजा करने के बाद उन्हें सुहाग की पिटारी या 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। महिलाएं मंगला गौरी व्रत की कथा भी सुने।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।

Exit mobile version