News Room Post

Lakshmi Narayan Pooja: गुरुवार को करें लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा, जानें महत्व

Lakshmi Narayan Puja: श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा (Lakshmi Narayan Pooja) अगर गुरुवार के दिन की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। इनकी पूजा करने से न सिर्फ मनचाहा फल मिलता है बल्कि दसों दिशाओं से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

नई दिल्ली। श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा (Lakshmi Narayan Pooja) अगर गुरुवार के दिन की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है। इनकी पूजा करने से न सिर्फ मनचाहा फल मिलता है बल्कि दसों दिशाओं से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इनकी पूजा करने सभी काम बन जाते हैं।

लक्ष्मी नारायण की पूजा का महत्व

— लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा करने से सुख-संपत्ति, धन, वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

— लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा करने से नौकरी और कारोबार में सफलता मिलती है।

– लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा करने से अच्छी सेहत और लंबी उम्र भी मिलती है।

— इसके अलावा अगर आपकी कोई विशेष कामना है तो लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा करने से वो भी पूरी हो जाएगी।

लक्ष्मी नारायण की पूजा विधि

— किसी भी पूजा करने से सबसे पहले गणपति की पूजा करें।

— फिर लक्ष्मी नारायण की मूर्ती को पहले जल से फिर पंचामृत से स्नान कराएं।

— इसके बाद उन्हें वस्त्र और आभूषण पहनाएं।

— लक्ष्मी नारायण को फूलों की माला पहनाएं और सुगंधित इत्र अर्पित करें।

— इसके बाद तिलक करें, धूप, दीप और फूल अर्पित करें।

— इसके बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें।

— आरती के बाद परिक्रमा करें और फिर नेवैद्य अर्पित करें।

Exit mobile version