नई दिल्ली। एक दिन बाद, बुधवार से फरवरी के महीने की शुरुआत हो रही है। फरवरी का ये महीना जया एकादशी के साथ शुरू हो रहा है। इस साल माघ महीने की एकादशी 1 फरवरी 2023 को पड़ रही है। माघ महीने में पड़ने वाली एकादशी, जया एकादशी के नाम से जानी जाती है। ये बेहद पुण्यदायी मानी जाती है। इस दिन व्रत करने से भूत, पिशाच योनि से व्यक्ति मुक्त रहता है। इसके साथ ही भगवान विष्णु की जो भी भक्त एकादशी पर पूजा-अर्चना और व्रत करता है तो उसके सभी पाप खत्म हो जाते हैं। व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं।
हालांकि जया एकादशी पर कई ऐसे काम हैं जिनको करना वर्जि त माना गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो काम जो आपको जया एकादशी के दिन भूलकर भी नहीं करने हैं…
जया एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम
- इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी, कोई भी व्रत या पूजा-पाठ हो तो आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए। जया एकादशी के दिन भी सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ हो जाएं।
- जया एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है। इस बात का ख्याल रखें कि आप जो भी खाएं वो सात्विक हो।
- एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी नहीं किया जाता। कहते हैं जो भी व्यक्ति एकादशी के दिन चावल का सेवन करता है वो अगले जन्म में रेंगने वाला जीव बनता है। ऐसे में एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी ना करें।
- एकादशी के दिन आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि अपने घर या बाहर किसी के साथ वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा ना करें। अपने मुंह से बुरे शब्दों को ना निकाले। इस दिन झूठ और गुस्सा करने से भी बचें और किसी का अपमान भी ना करें।
- एकादशी के दिन आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करें। उनका ध्यान करें। तभी आपको पूजा और व्रत का फल मिलेगा।