News Room Post

Astro Tips: गुरूवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना झेलनी पड़ जाएगी मुसीबत

नई दिल्ली। सनातन धर्म में हर दिन का अलग-अलग महत्व होता है। सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। आज गुरूवार है और गुरूवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। ये दिन गुरु बृहस्पति ग्रह से भी संबंधित होता है। इसलिए इस दिन दोनों ही देवों की पूजा की जाती है। वैसे तो ये दिन काफी शुभ होता है लेकिन फिर भी गुरूवार को कुछ कामों को करने की मनाही होती है। इन कामों को करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है। इसके अलावा, ज्योतिष में भी इसके कुछ कारण बताए गए हैं जिसकी वजह से इन कामों को नहीं करना चाहिए।

1. महिलाओं को गुरुवार के दिन अपने बालों को नहीं धोना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की जन्म कुंडली में गुरू बृहस्पति पति और संतान के कारक होते हैं, जिसका पति और संतान के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

2.गुरुवार के दिन भूलकर भी बाल नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर होती है।

3.गुरूवार के दिन घर में पोंछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से उस घर के सभी सदस्यों की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर हो जाता है। इसके अलावा घर का ईशान कोण भी काफी कमजोर हो जाता है, जिसका स्वामी बृहस्पति है। इससे घर की आर्थिक स्थिति पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

4.गुरुवार के दिन नाखून काटना भी वर्जित है। इससे घर में नकारात्मकता आती है।

5.गुरूवार के दिन पुरूषों को दाढ़ी भी नहीं बनानी चाहिए। इससे उनका गुरु तो कमजोर होता ही है, जीवन में कई तरह की बाधाओं का भी सामना करना पड़ता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version