News Room Post

Kalashtami 2023: मासिक कालाष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना झेलना पड़ेगा भोलेनाथ का क्रोध

Kalashtami

नई दिल्ली। कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) को कालाष्टमी व्रत (Kalashtami Vrat 2023) रखा जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव के काल भैरव रूप की पूजा की जाती है। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी (Kalashtami) का दिन काफी अहम माना जाता है। अगर व्यक्ति कालाष्टमी के दिन भोलेनाथ की साफ और सच्चे मन से अराधना करता है तो उसके जीवन से सभी दुखों का अंत होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही व्रत भी किया जाता है। ऐसा करने पर व्यक्ति के जीवन में सुख सम्द्धि आती है। हालांकि कई ऐसे भी काम हैं जो आपको इस दिन करने से बचना चाहिए। चलिए अब आपको बताते हैं कौन से हैं ये काम जो कालाष्टमी के दिन बिलकुल नहीं करने चाहिए…

कालाष्टमी व्रत का महत्व (Kalashtami Vrat Importance) 

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस दिन काल-भैरव की पूजा की जाती है तो आप घर पर या फिर शिव मंदिर में जाकर भोलेनाथ की पूजा करें।  इस बात का ख्याल रखें की आपके मन में किसी के लिए बुरे विचार नहीं होने चाहिए।

भूलकर भी ना करें कालाष्टमी के दिन ये काम

कालाष्टमी के दिन शराब, तंबाकू जैसी नशीली चीजों का सेवन न करें.

इस दिन मांस, मच्छी का सेवन भी न करें.

कालाष्टमी के दिन किसी को बुरे शब्द कहने से बचें, न ही किसी को अहंकार दिखाएं.

खासकर महिलाओं को आप अपशब्द कहने से बचें.

किसी भी तरह की नुकीली चीजों का भी प्रयोग कालाष्टमी के दिन न करें.

कालाष्टमी के दिन इंसान ही नहीं जानवरों को भी कष्ट न पहुंचाएं.

अपने गुरू और माता-पिता को भी दुख न पहुंचाएं।

Exit mobile version