नई दिल्ली। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन श्री हरी विष्णु जी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) को कर लेने से समस्त पाप खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इस साल 2023 में योगिनी एकादशी व्रत 14 जून को रखा जाएगा। व्रत का आपको पूरा फल मिले इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको इस दिन करने से बचना चाहिए…
योगिनी एकादशी पर न करें ये काम (Yogini Ekadashi Par Kya Na Karen)
- योगिनी एकादशी पर व्रत कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपका मन साफ, शुद्द हो। अगर आपके मन में किसी के लिए पाप या बुरी भावना है तो आपको इस व्रत का कोई फल नहीं मिलेगा। इसलिए व्रत वाले दिन किसी का बुरा न सोचें।
- एकादशी व्रत को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन अगर आप गलत रास्ते पर चलते हैं। दूसरों का बुरा करते हैं तो आपको इस व्रत का फल नहीं मिलता है। ऐसे में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलें।
- योगिनी एकादशी पर व्रत कर रहे लोगों को लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इन नशीली चीजों के सेवन से दूर रहने पर ही आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
- एकादशी के दिन बाल धोना वर्जित होता है। साथ ही इस दिन न तो साबुन का इस्तेमाल करें और न ही तेल का। जो भी व्यक्ति एकादशी के दिन तेल, साबुन का इस्तेमाल करता है और बाल धोता है तो उसे पैसों का नुकसान झेलना पड़ता है।
- एकादशी व्रत कर रहे लोगों को न तो किसी पर गुस्सा करना चाहिए और न ही किसी को लेकर बुरी बातें करनी चाहिए।
- एकादशी के दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में एक दिन पहले ही घर की अच्छे से सफाई कर लें।