News Room Post

Vastu Tips: सोमवार के दिन घर में न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, नहीं रहती सुख-शांति

shiv parvati

नई दिल्ली। आज हम आपको बताने जा रहे है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन घर में भगवान शिव की कौन सी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। दरअसल, अगर हम अपने घर में कुछ भी लगाते हैं या लाते हैं तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। इससे वास्तु दोष भी होता है। ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शिव जी की कौन सी तस्वीर और किस दिशा में लगाना शुभ मानी जाती है। ऐसा करने से आप वास्तु दोष से बच सकते हैं।

— वास्तु शास्त्र के मुताबिक, उत्तर दिशा भगवान शिव को अति प्रिय है। इसी दिशा में उनका निवास स्थान यानी कैलाश पर्वत है। इसलिए अगर आप अपने घर में शिव शंभू की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो उत्तर दिशा का चुनाव करें। ऐसा करने घर में सुख-समृद्धि आती है।

— उत्तर दिशा में भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वो शांत या फिर ध्यान मुद्रा में बैठे हो। इसके अलावा नंगी पर सवार तस्वीर भी लगा सकते हैं। शिव परिवार की तस्वीर भी इस दिशा में लगाने से अति लाभ होगा।

— वास्तु शास्त्र के मुताबिक,  इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि घर में शिव जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जिसमें वो क्रोध या रोद्र रुप में हो। इससे घर में सुख-शांति नहीं रहती।

— शिवजी की तस्वीर या मूर्ति जिस जगह लगी हो वो जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए। भगवान शिव के आस-पास गंदगी होने से घर में दोष बढ़ सकता है। इससे धन की हानि भी होती है।

— इसके अलावा वास्तु शास्त्र में ये भी कहा जाता है कि भगवान शिव की खड़ी मुद्रा में तस्वीर कभी भी अपने घर या फिर ऑफिस में नहीं लगानी चाहिए।

Exit mobile version