News Room Post

Vastu tips for Home: क्या आपके भी किचन और स्टोर रूम में रखी हुई हैं ये चीज, तो हमेशा गरीब रहेंगे आप!

vastu

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र में घर में मौजूद हर चीज का अपना एक अलग महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में लगे पंखे, बेड, मंदिर, किचन सभी वास्तु से जुड़े होते हैं। अगर ये सही जगह पर हों तो हमारे जीवन में सकारात्मकता लाते हैं लेकिन गलत जगह पर होने से ये हमारे जीवन में नकारात्मकता लाते हैं। कई बार हम अपने घरों में नई चीजें तो लाते रहते हैं लेकिन पुरानी चीजों के साथ हमारा लगाव होता है ऐसे में इन्हें लोग फेंकने की बजाय स्टोर रूम में रख देते हैं। कई बार किचन में भी ऐसी चीजें रखी होती हैं जो इस्तेमाल में भी नहीं आती और पड़े-पड़े सड़ती रहती हैं। अगर आपमें भी यही आदत है तो इसे सुधार लें वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं। ऐसी चीजों में शनि और राहु का वास हो जाता है। आज हम आपको अपने इस वीडियो में बताएंगे ऐसी चीजों के बारे में जो अगर आपने अपनी किचन या फिर स्टोर रूम में रखी हुई हैं तो आपको इसे तुरंत फेंक देना चाहिए वरना आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ेगा।

पीतल के बर्तन- आजकर पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में जिन लोगों के घरों में ये मौजूद होते हैं वो इन्हें स्टोर रूम में रख देते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल न होने के कारण और अंधेरे में रहने के कारण इनमें शनि का वास हो जाता है। ऐसे में जितना हो सके पीतल के बर्तनों को इस्तेमाल करें वरना इन्हें घर से बाहर निकाल दें।

पुराने कपड़े- कई बार देखने को मिलता है कि लोग घर के पुराने बिस्तर रजाई, गद्दों को सालों तक स्टोर रूम में फैंक देते हैं। जो लोग ऐसा करते हैं उनके बुध ग्रह की स्थिति खराब हो जाती है। इसका असर ये होता है कि उस घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार रहने लगते हैं।

जंग लगी हुई चीजें- कई बार हमारे घर में लोहे के ऐसे औजारों रखें होते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इन औजारों में पड़े-पड़े जंग लग जाता है। अगर ऐसे औजार आपके घर में भी रखें हुए हैं जो कि जंग खा रहे हैं तो इन्हें घर से निकाल दें वरना ये आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देते हैं।

सिलाई मशीन- पहले सिलाई मशीन का इस्तेमाल काफी किया जाता था। यही कारण है कि ज्यादातर घरों में ये हमें देखने को मिल जाती हैं लेकिन अगर आपके घर में भी सिलाई मशीन स्टोर रूम में पड़े-पड़े जंग खा रही है तो इसे फैंक दें। बंद पड़ी मशीन में भी राहु और शनि का वास हो जाता है जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा घर में फैलने लगती है।

बंद घड़ियां- कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि दीवार घड़ी खराब होने पर लोग इसे फेंकते नहीं है बल्कि स्टोर रूम में रख देते हैं। बंद घड़ी किसी भी दिशा में रखी हो ये हमारे जीवन पर बुरा असर ही डालती है। ऐसे में हमें इसे फेंक देना चाहिए।

Exit mobile version