नई दिल्ली। भारत त्योहारों वाला देश है, यहां हर दिन कोई ना कोई त्योहार जरूर होता है। वैसे तो हिंदु धर्म में हर देवता को पूजा जाता है लेकिन किसी एक भगवान से व्यक्ति का ज्यादा लगाव होता है। हर किसी की किसी ना किसी भगवान पर आस्था होती है। जैसे कोई शिव जी को बहुत मांगता है तो कोई हनुमान जी को तो दुर्गा जी की आराधना करता है तो कोई साईं बाबा में आस्था रखता है। अब भगवान शिव के भक्तों का दिन आने वाला है, उनके प्रिय भगवान भोले बाबा की शादी का दिन आ गया। आज शिवरात्रि है जी हां इस साल 18 फरवरी 2023 को शिवरात्रि है। शिवरात्रि के दिन इन उपायों को करें इससे आपके घर पर लक्ष्मी का आगमन होगा-
बेल पेड़ के नीचे खीर का दान
पहले तो आज के दिन आप बेल के पेड़ के नीचे खड़े होकर आप चावल के खीर का दान कर सकते है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। भगवान शिव को बेल काफी पसंद है उन्हें यह प्रिय होने के कारण लोग शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित करें। इसलिए अगर आप ये काम शिवरात्रि वाले दिन करेंगे तो मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा होगी और आपके घर का व्यवसाय और नौकरी में उन्नति होगी।
गरीबों का खिलाएं भोजन
आज के दिन अगर आप अनाज का दान करते है तो इससे भी आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा बरसेगी, इस दिन आप गरीबों को भोजन करा सकते है, अनाज का दान कर सकते है। कहते है कि गरीबों को भोजन खिलाने से आपके पुराने पाप का भी नाश होता है। साथ ही आप आज के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर चीनी का दान कर सकते हैं।