News Room Post

Astro-Tips Thursday: गुरुवार के दिन अपनाएं केसर के ये चमत्कारी उपाय, सारी समस्याएं चुटकियों में भगाएं

नई दिल्ली। भारत में तरह-तरह के मसाले, औषधियां और जड़ीबूटियां पाई जाती हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी उपयोगी होती हैं। उन्हीं में से एक फूल है  केसर। ये भोजन का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही उसे आकर्षक भी बनाता है। इसके अलावा केसर ज्योतिष के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है। इन उपायों को अपनाकर आप अपनी जिंदगी को खूबसूरत बना सकते हैं। केसर का संबंध देवगुरु बृहस्पति से माना जाता है, जो ज्ञान, भाग्य, विद्या और सौभाग्य देने वाले माने गए हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अच्छी न हो तो उसे जीवनभर मान-सम्मान और धन-संपत्ति का कमी बनी रहती है। इसे अच्छा बनाने के लिए पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन, इसके अलावा भी ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर बिगड़ी हुई किस्मत सुधारी जा सकती है।

1.गुरुवार के दिन एक सफेद कपड़े को केसर के रंग से रंगकर पूजा स्थल पर रखने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसके बाद महालक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस कपड़े को अलमारी पर बिछाकर उस पर कीमती चीजें जैसे धन, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, गहने आदि रख दें। इस कपड़े को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छुना चाहिए। ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और सम्मान बढ़ता है।

2.गुरुवार के दिन चांदी की कटोरी में केसर का तिलक बनाकर अपने आराध्य देव को अर्पित करें। इसके बाद इसी कटोरी से प्रतिदिन माथे और नाभि पर केसर का तिलक लगाना चाहिए इससे कुंडली में गुरू की स्थिति अच्छी होती है। जीवन में सुख-समृद्धि आती है साथ ही धन-संपदा में वृद्धि होती है। दांपत्य जीवन में चल रहा तनाव भी समाप्त होता है।

3.इसके अलावा केसर की खीर, केसर की खिरनी, केसर की मिठाई आदि चीजें दान करना काफी शुभ माना जाता है।

4.गुरुवार के दिन केसर मिश्रित दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं।

5.केसर के साथ जावित्री और गुग्गुल मिलाकर उसकी धूप बनाकर जलाने से बीमारी का नाश होता है। साथ ही सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती है। लेकिन इस उपाय को गुरुवार से शुरू करके 21 दिन हर रोज करना पड़ेगा।

6.घर के मुख्य द्वार पर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है।

7.किसी माह के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को गुरु बृहस्पति और महालक्ष्मी का ध्यान व मंत्र जप करना काफी फलदायी माना जाता है। इसके अलावा, गुरुवार को पानी में थोड़ी सी हल्दी व केसर डालकर उस पानी से स्नान करें। ये प्रक्रिया 21 गुरुवार तक दोहराएं। ऐसा करने से आय के आय के नए स्त्रोत खुलते हैं और धीरे-धीरे जातक की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version