News Room Post

Hanuman Pooja: जानें सावन में हनुमान पूजा का महत्व और पूजा विधि

Hanuman.

नई दिल्ली। सावन का महीना शुरू हो चुका है। शिव पुराण के अनुसार, ये माह भगवान शिव का प्रिय माह है। ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन शिव शंभू के रूद्र अवतार की पूजा करेंगे तो आपके विशेष फल मिलेगा साथ ही भोलेनाथ और हनुमान जी प्रसन्न होंगे। बता दें कि भगवान हनुमान की पूजा से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं।

सावन में हनुमान पूजा का महत्व

सावन माह में जो भी भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं उन्हें हनुमान जी के साथ-साथ भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कहा जाता है कि सावन में अगर हनुमान जी पूजा की जाए तो वो सभी संकट दूर कर देते हैं।

सावन में हनुमान जी की पूजा विधि

सावन में पड़ने वाले मंगलावर को अगर सुबह-सुबह उठकर हनुमान जी पूजा की जाए तो ये काफी फलदायी होता है। इसके बाद स्नान आदि कर हनुमान जी पूजा करें। फिर हनुमान मंदिर जा कर चमेली का तेल, सिंदूर और चोला चढ़ाएं। इसके साथ-साथ मंदिर में ध्वज भी दान करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा घर में सुख- समृद्धि के लिए पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं। इससे अवश्य लाभ होगा।

Exit mobile version