News Room Post

Vastu tips: अगर घर में आप भी सहेज कर रखते हैं ये चीजें, तो हो जाएं सावधान उठाने पड़ सकते हैं भारी नुकसान

vastu

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्व दिया जाता है। इसके अनुसार, घर में मौजूद हर एक चीज का अपना एक महत्व होता है। इन चीजों को वास्तु के हिसाब से व्यवस्थित करने से घर में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि आती है। लेकिन वहीं, वास्तु में कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है जिनसे नकारात्मकता भी आती है। इस तरह की लिस्ट में कुछ पुरानी चीजों को शामिल किया गया है, जिनसे हमें लगाव हो जाता है और उसे हम घर से बाहर नहीं जाने देते। वास्तु के अनुसार, काफी लंबे समय तक इस्तेमाल न होने वाली चीजों में शनि और राहु का वास हो जाता है, जो हमारे जीवन में तमाम कष्टों को जन्म देता है। इसलिए हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि इस्तेमाल में न आने वाली चीजों को घर में नहीं रखनी चाहिए। तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी हैं वो चीजें, जिन्हें हमें जल्द से जल्द घर से बाहर कर देना चाहिए…

जंग लगी हुई चीजें

कई बार घर में रखे पुराने लोहे के औजारों या इसी तरह के सामानों को घर से बाहर निकालने की जगह स्टोर रूम में रख देते हैं, जिससे उनमें जंग लग जाती है, जिससे घर में कलेश बढ़ता है। वास्तु में जंग लगे नुकीले औजार और भी खतरनाक हो माने गए हैं। ये औजार घर में नकारात्कता लाते हैं।

सिलाई मशीन

आज जब सब कुछ रेडीमेड है, ऐसे में कपड़े भी रेडीमेड पहनने लगे हैं। इस फैशन के चलते घर की सिलाई मशीन घर के स्टोर रूम में रख दी गई है।
वास्तु के अनुसार, सिलाई मशीन की सुई हमारे जीवन में शूल का काम करती है और बंद पड़ी सिलाई मशीन में भी राहु और शनि का वास कर लेते हैं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

पीतल के बर्तन

पुराने समय में पीतल के बर्तनों का खूब इस्तेमाल होता था, जो आज के समय में बंद हो गया है। ऐसे में लोगों ने इसे उठाकर घर के स्टोर रूम या फिर किचन के किसी कोने में रख दिया है। वास्तु के अनुसार, काफी लंबे समय तक इस्तेमाल न होने वाले बर्तनों में शनि का वास हो जाता है, जिससे व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुराने कपड़े

अक्सर, घर के पुराने बिस्तर, रजाई, गद्दे जैसे सामानों को स्टोर रूम में रख दिया जाता है और सालों तक इसे देखा भी नहीं जाता है। न तो उन्हें धूप लगाई जाती है न ही उन्हें इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन कपड़ों में कीड़े लग जाते हैं, जिससे घर में नकारात्मकता आती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बुद्ध ग्रह की स्थिति खराब हो जाती है।

बंद घड़ियां

अक्सर खराब हो चुकी घड़ी को रिपेयरिंग के इरादे से स्टोर रूम में रख दिया जाता है और इसके बाद हम उसे भूल ही जाते हैं। वास्तु के अनुसार, बंद घड़ी घर की किसी भी दिशा में रखी हो, वो हमारा समय खराब ही करती है। इसलिए घर के इस्तेमाल में न आने वाली घड़ी को दान कर देना चाहिए या फिर उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए।

Exit mobile version