News Room Post

Vastu Tips: अगर आप भी रखते हैं पर्स में ये चीजें, तो हो जाएं सावधान

pers

नई दिल्ली। आमतौर पर हर महिला और पुरूष आमतौर पर अपने पर्स को भरा हुआ रखते हैं। चाहे फिर वो फालतू के पेपर्स हो कार्ड हो या फिर ऐसा सामान जिसकी जरूरत नहीं होती लेकिन कई बार हम लोग ऐसी चीजें भी पर्स में रख लेते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें अगर आप अपने पर्स में रख लें तो इससे आपको तंगी का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको पर्स में रखने से बचना चाहिए…

पर्स में न रखें ये चीजें

पुराने बिल- अक्सर ज्यादातर लोग पर्स में पैसे रखने के साथ ही पैसों के लेन-देन से जुड़े कागच, खरीदारी से जुड़े बिल रख लेते हैं और उन्हें लंबे समय तक पर्स से बाहर भी नहीं निकालते। ऐसा करने से उन्हें पैसों से जुड़ी हानि होती है।

भगवान की तस्वीर- इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो भगवान की तस्वीरें अपने पर्स में रख लेते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो ऐसा करने से बचें। इससे कर्ज बढ़ता है।

मृत परिजनों की तस्वीरें- बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने परिवार से जुड़े मृत लोगों की तस्वीरें रख लेते हैं लेकिन ये करना गलत है। वास्तु के अनुसार पर्स में मां लक्ष्मी की जगह होती है लेकिन कई लोग मृत परिजनों से गहरे जुड़ाव के कारण इन तस्वीरों को पर्स में रख लेते हैं। ये वास्तु दोष को बढ़ाने का काम करता है।

चाबी- कई लोग को अपनी पर्स में घर, तिजोरी की चाबी रखने की आदत है। जो वास्तु के अनुसार गलत माना जाता है। किसी भी तरह की धातु से बनी हुई चीजें पर्स में नहीं रखनी चाहिए। इससे धन नुकसान की संभावना बनी रहती है।

यहां आपको इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि हमें ऐसे ही किसी भी तरह के पैसे नहीं रखना चाहिए। हमेशा पैसों को क्रम के हिसाब से रखना चाहिए। पैसों को सीधा करके पहले बड़े नोट और फिर छोटे नोट रखने चाहिए। इसके अलावा कभी भी पर्स में नोट और सिक्कों को एक साथ नहीं रखा जाना चाहिए। कहा जाता है सिक्कों की आवाज से मां लक्ष्मी एक स्थान पर नहीं रहती ऐसे में कोशिश करें कि नोट हमेशा पर्स में ही रखें और सिक्कों के लिए अलग बटुए में रखें।

Exit mobile version