News Room Post

Saubhagya Sundari Vrat 2022: अगर आप भी कर रही है सौभाग्य सुंदरी का व्रत, तो इस मंत्र के जाप से करें मां गौरी को प्रसन्न

नई दिल्ली। वैसे तो हमारे हिंदू धर्म में हर दिन कोई ना कोई त्योहार होता ही है। हमारे धर्म में महिलाओं के लिए कई सारे व्रत होते है जो वह अपने पति के लिए रखती है उनकी लंबी उम्र के लिए रखती है, तो कुछ अपने बच्चों की और परिवार की कामना के लिए रखती है। इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार सौभाग्य सुंदरी व्रत है। सौभाग्य सुंदरी का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए होता है। यह व्रत सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए वरदान साबित होता है। इस व्रत को रखने से महिलाओं को संतान प्राप्ति का सुख मिलता है। इस साल सौभाग्य सुंदरी व्रत दो योग में पड़ रहा है एक शिव योग और दूसरा सिद्ध योग है। 11 नवंबर को शिव योग सुबह से शुरू होकर रात के 09 बजकर 30 मिनट तक है। ऐसे में हम आपको बताते है इस दौरान आप किस-किस मंत्र का जाप करें जिससे आपके घर में सुख -समृद्धि आएगी।

इस मंत्र का करें जाप

मां गौरी होगी प्रसन्न

इस सौभाग्य सुंदरी का व्रत कुंवारी लड़की और शादी शुदा महिलाओं दोनों के लिए काफी शुभ माना गया है। अगर महिलाएं या कन्या इसे पूरे आस्था के साथ इस व्रत को करती है तो मां गौरी का पूरा आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत तीज के समान ही माना जाता है। इसे आप रख कर मां गौरी को प्रसन्न कर अपनी सारी इच्छाओं को पूरा कर सकती है। यह व्रत माता पार्वती से आशीर्वाद लेने के लिए महिलाएं रखती है। साथ ही अगर किसी महिला की वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है तो वह इस व्रत को रख सकती है इससे मां गौरी आपके जीवन में सब अच्छा कर देंगी।

Exit mobile version