News Room Post

Job Tips: अगर कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी तो अभी अपनाएं इन उपायों को, झट से लगेगी आपकी नइया पार

नई दिल्ली। पढ़ाई के बाद आज कल हर किसी को नौकरी चाहिए होती है ऐसे में आज कल बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज के समय में युवाओं के लिए नौकरी की खोज करना एक टफ टास्क साबित होता है। आज कल जब व्यक्ति के कई बार इंटरव्यू देने के बावजूद जब उसके हाथ में बस निराशा ही हाथ लगती है तो वह परेशान हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति समझ नहीं पाता है कि उसकी मेहनत कहां जा रही है। जब वह इतनी मेहनत कर रहा है और उसकी मेहनत रंग नहीं ला रही तब वह अपनी सारी उम्मीदें छोड़ देता है। ऐसा मानना है कि जितना आपका कर्म करना जरूरी होता है उतना ही आपके भाग्य का भी आपका साथ देना जरूरी होता है। अगर आपके कड़ी मेहनत के बाद भी आपको वो सफलता नहीं मिल पा रही जिसकी आपको उम्मीद थी तो आप कुछ उपायों को अपना सकते है। आइए हम आपको बताते है कुछ उपाय के बारें में-

इन उपायों को इंटरव्यू देने के पहले करें
यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे है और हर बार असफलता ही आपके हाथों आ रही है तो आप इंटरव्यू देने जाने से पहले आप एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर नींबू में लौंग को गाढ़ कर उसे वहां रख दें। इसके बाद इस नींबू को लेकर हनुमान जी की मूर्ति के पास रख दें। इस नींबू को रखने के दौरान ‘ऊं श्री हनुमंते नम:’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद नींबू को हनुमान जी से लेकर अपने पास ले आए और जब भी इंटरव्यू देने जाए तब इस नींबू को साथ ले कर जाएं।
शिव जी को करें प्रसन्न
अगर आपकी नौकरी में बाधाएं बनी हुई है तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी काफी लाभकारी होता है। इससे आपकी नौकरी में आने वाली सारी बाधाएं दूर होंगी। साथ ही आप नौकरी की बाधाओं को दूर करने के लिए सोमवार का व्रत रख सकते है साथ ही आप शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करें। लेकिन ध्यान रहें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए। ये अचूक उपाय आपकी नौकरी में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगा।
Exit mobile version