News Room Post

Vastu Tips for Health: अगर आप वास्तु के इन टिप्स को अपनाएंगे तो होगी अच्छी सेहत प्राप्त

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के दौर में हर कोई स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में सभी को अपनी सेहत का खास ध्यान देना होगा। ऐसे में अगर आप अपने दिनचर्या के साथ-साथ कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) को अपनाते हैं, तो आपको अच्छी सेहत (Good Health) प्राप्त होगी।

अच्छी सेहत के वास्तु उपाय

— सुबह जगते ही सबसे पहले धरती मां के पैर छूएं। उसके बाद घर के सभी खिड़की और दरवाजे कुछ देरे के लिए खोल दें। सूर्योदय की किरणें सेहत को लाभ पहुंचाती हैं। तथा घर के सभी विषाणु और बैक्टीरियां नष्ट हो जाते हैं।

— दोपहर के समय सूर्य की किरणों से बचना चाहिए। पराबैंगनी किरणों की वजह से त्वचा के रोग हो सकते हैं, इसीलिए दोपहर में दक्षिण दिशा के खिड़कियों और दरवाजों के पर्दें गिरा देना चाहिए।

— वास्तु के अनुसार इस दिशा के पर्दों का रंग गाढ़ा और भारी होना चाहिए।

— रात को सोते समय सिर कभी भी उत्तर दिशा की तरफ और पैर दक्षिण दिशा की तरफ न हों। अन्‍यथा सिरदर्द या फिर अनिद्रा जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। कोरोना में भी उपर्युक्त समस्या की शिकायत होती है। सही सोने से आपको काफी राहत मिलेगा।

— घर के सीलन को तुरंत सही करवाना चाहिए, वरना त्वचा संबंधित बीमारी हो सकती है। सीलन से सर्दी हो सकती है, जो कोरोना के लिए खतरनाक है। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से दीवारों पर सीलन होना नकारात्मक माना जाता है।

Exit mobile version