News Room Post

19 January 2024 Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा दिन, पढ़ें सभी 12 राशियों का हाल

19 January 2024 Ka Rashifal: शुक्रवार 19 जनवरी 2024 का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है। इस खबर में बताने जा रहे है। वृषभ राशि वालों को सेहत की समस्या दूर होगी। मिथुन राशि वालों को धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी और नया वाहन खरीदने का योग है।

Rasifal

नई दिल्ली। शुक्रवार 19 जनवरी 2024 का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है। इस खबर में बताने जा रहे है। वृषभ राशि वालों को सेहत की समस्या दूर होगी। मिथुन राशि वालों को धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी और नया वाहन खरीदने का योग है। जानते है कि मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों का आज का दिन कैसे रहने वाला है…

मेष

घर आए अतिथि से गलत व्यवहार न करें
सुबह के समय सूर्य नमस्कार करें
पुरानी नौकरी में परिवर्तन होगा

शुभ रंग- गेरुआ
उपाय-लक्ष्मी जी को सिंदूर अर्पित करें

वृषभ

सेहत की समस्या दूर होगी
मित्रों की सलाह अवश्य लें
फंसे हुए धन की प्राप्ति नहीं होगी

शुभ रंग-हरा
उपाय-कुलदेवी को नारियल चढ़ायें

मिथुन

धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी
नया वाहन खरीदने का योग है
मन की सारी निराशा खत्म होगी

शुभ रंग- मरून
उपाय-बजरंग बाण का पाठ करें

कर्क

सामाजिक स्तर पर लाभ होगा
अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े
निर्धन लोगों को अन्न दान करें

शुभ रंग-सफेद
उपाय-गणेश को केसर अर्पण करें

सिंह

नई नौकरी में बदलाव न करें
दोपहर तक मित्र की सलाह से कार्य बनेगा
अपना व्यवहार मधुर रखें

शुभ रंग- सुनहरी
उपाय-गणेश मंत्रों का जाप करें

कन्या

आज व्यापार में कोई लापरवाही न करें
शाम के समय घर मे देसी कपूर जलायें
स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होगा

शुभ रंग- हरा
उपाय-गणेश जी को दूर्वा अर्पण करें

तुला

मेहनत करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी
रिश्तो में प्यार बढ़ने लगेगा
अपने व्यवहार से कार्य बन जायेगा

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-पीपल में जल अर्पित करें

वृश्चिक

प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी
शाम होने के बाद कार्य न करें
मित्रों से मुलाकात होगी

शुभ रंग- पीला
उपाय-सफेद मिठाई और फल दान करें

धनु

विदेश यात्रा का योग बनेगा
पैतृक सम्पति से लाभ होगा
धन किसी को उधार न दें

शुभ रंग-नारंगी
उपाय-सफेद गाय की सेवा करें

मकर

नौकरी में बदलाव न करें
मित्रता में शक न करें
मित्र की सलाह काम बना देगी

शुभ रंग-आसमानी
उपाय-लक्ष्मीजी को शरीफ़ा अर्पित करें

कुंभ

राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा
घर का खाना खायें तो बेहतर है
सेहत में सुधार होगा

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-काली मंत्र का जाप करें

मीन

गले की समस्या में आराम होगा
अपने गुरु का सम्मान करें
मित्रों से उपहार मिलेगा

शुभ रंग- गेरुआ
उपाय-सुपारी पर हल्दी लगाकर पास में रखें

Exit mobile version