News Room Post

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर पहली बार करने जा रहे हैं कलश स्थापना?, 1 क्लिक में जानिए शुभ मुहूर्त और विधि

Chaitra Navratri 2023

नई दिल्ली। मां दुर्गा की उपासना के शुभ दिन यानी नवरात्रि (Navratri 2023) अब कुछ दिनों बाद ही आने को है। नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हर एक दिन पर मां के एक स्वरूप के लिए व्रत रखा जाता है। हिन्दू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है। यूं तो नवरात्रि का हर एक दिन ही शुभ और खास होता है लेकिन कई अष्टमी और नवमी को ज्यादा महत्व दिया जाता है। कई लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो वहीं, कई लोग नवमी के दिन कन्या भोज करते हैं। कहते हैं नवरात्रि के इन दिनों में मां दुर्गा खुद लोगों के घर पधारती हैं ऐसे में लोग अपने घरों पर अच्छे से साफ सफाई भी करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना (Navratri Kalash Sthapana Muhurat) की जाती है जिसे शुभ मुहूर्त में किया जाता है। अगर आप पहली बार नवरात्रि में कलश स्थापना (Navratri Kalash) करने जा रहे हैं तो आपको इसकी विधि और मुहूर्त जरूर जान लेना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस बार नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और किस तरह से करनी है आपको इसकी स्थापना…

कब करनी है कलश स्थापना

इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन ही कलश स्थापना की जाती है। घटस्थापना के लिए द्विस्वभाव लग्न को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है लेकिन आप मीन और मिथुन लग्न में भी कलश की स्थापना कर सकते है।

नीचे देखिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurat 2023)

इस विधि से करें कलश स्थापना (घटस्थापना)

अगर आप पहली बार कलश स्थापना करने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक मिट्टी का कलश लें.

अब इस कलश में थोड़े से चावल डालें.

अब इस कलश में थोड़ा जल और एक रूपए का सिक्का जरूर डालें.

कलश के ऊपर आम के पत्ते रखकर एक नारियल रखें.

इस नारियल पर लाल रंग की चुनरी भी बांध दें.

अब कलश में कलावा बांधकर स्वास्तिक बनाएं.

अब जिस जगह आप कलश स्थापित करने जा रहे हैं उस जगह को अच्छे से साफ कर लें.

कलश को शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में स्थापित करें.

Exit mobile version