News Room Post

Dhanteras 2021: धनतेरस पर खरीदारी का जानें शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन धनवंतरि पूजन होता है। इसके साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। ये तो सभी को पता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी खरीदा जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि इन सामानों को खरदीने का भी शुभ मुहूर्त होता है। इस लेख में हम आपको इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं।

अगर आप बताए हुए मुहूर्त में खरीदारी करेंगे तो आपके लिए काफी लाभदायक होगा। इस बार खरीदारी के लिए तीन ग्रहों की युति के अलावा त्रिपुष्कर योग बन रहा है जो खरीदारी के लिए काफी शुभ है।

जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

आपको ध्यान रखना होगा कि 2 नवंबर को सुबह 6 बजकर 34 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट के बीच ही शॉपिंग करें। इसके बाद आप शाम में 6 बजकर 18 मिनट से रात को 10 बजकर 21 मिनट तक खरीदारी कर सकते हैं।

धनतेरस पूजा मुहूर्त

धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त 06:17 पी एम से 08:11 पी एम तक है।

यम दीपम मंगलवार, नवम्बर 2, 2021 को
प्रदोष काल – 05:35 पी एम से 08:11 पी एम
वृषभ काल – 06:17 पी एम से 08:12 पी एम
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 02, 2021 को 11:31 ए एम बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 ए एम बजे

Exit mobile version