News Room Post

Shaniwar Vrat: शनिवार व्रत के जानें लाभ

नई दिल्ली। अगर आप अपना शनि ठीक करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन व्रत (Shani Vrat) करें। शनिवार का दिन भगवान शनि (Lord Shani) की पूजा (Shanidev ki Pooja) के लिए समर्पित है। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से और व्रत रखने से विशेष फल मिलता है। इससे शनि देव प्रसन्न हो कर कई तरह की परेशानियों को दूर कर देते हैं। कहा जाता है कि शनिदेव (Shani Dev) जिस किसी पर मेहरबान होते हैं उसके जीवन को खुशियों और सौभाग्य से भर देते हैं। अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज के दिन शनिवार का व्रत करें।

लोग अपना शनि ठीक करने के लिए शनिवार का व्रत करते हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि किन लोगों को शनिवार का व्रत जरुर करना चाहिए। इस लेख में हम आपके बताते हैं कि किन लोगों को शनिवार का व्रत करना चाहिए।

— जिस व्यक्ति की राशि कुंभ और मकर है उसे शनिवार का व्रत जरूर करना चाहिए।

— अगर व्यक्ति की कुंडली में शनि कमजोर है तो आपको भी शनिवार का व्रत जरूर करना चाहिए।

— जिन लोगों के जीवन में मकान का हिस्सा गिरना, कर्ज या लड़ाई-झगड़े आदि जैसी परेशानियां आ रही है, उन्हें अवश्य ही शनिवार का व्रत करना चाहिए।

— जिस व्यक्ति के शरीर के बाल झड़ रहे हों, आर्थिक स्थिति खराब हो या अचानक से आग जाती है, तो उन्हें भी शनिवार का व्रत करना चाहिए।

— अगर किसी पर साढ़ेसाती चल रही हो, तो भी उसे शनिवार का व्रत रखना चाहिए।

Exit mobile version