News Room Post

Devuthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी के दिन जानें क्या करें और क्या नहीं

lord vishnu, yogini ekadashi, ekadashi fast

नई दिल्ली। हिंदू पंचाग के अनुसार, आज देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) मनाई जा रही है। कार्तिक मास (Kartik month) के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है। देवउठनी एकादशी को इसे देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं।

देवउठनी एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा न करने पर व्यक्ति पाप का भागीदार बन जाता है। ऐसे में जानें देवउठनी एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं…

देवउठनी एकादशी के दिन करें ये काम-

— देवउठनी एकादशी के दिन आपको दान करना चाहिए।

— देवउठनी एकादशी के दिन गंगा स्नान करना चाहिए।

— देवउठनी एकादशी के दिन उपवास करें, इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

— देवउठनी एकादशी के दिन विवाह संबंधी बाधा दूर हो सकती हैं। इसके लिए केसर, केला या हल्दी का दान करें।

देवउठनी एकादशी के दिन ना करें ये काम

— देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़ें।

— देवउठनी एकादशी के दिन चावल नहीं खाने चाहिए। ऐसा करने से इंसान अगले जन्म में रेंगने वाला जीव बनता है।

— देवउठनी एकादशी के दिन वाद-विवाद से बचना चाहिए। इस दिन लड़ाई-झगड़ा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।

— देवउठनी एकादशी के दिन साधारण भोजन करना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version