News Room Post

Kumbh 2021: कोरोना के साये में आज से कुंभ शुरू, श्रद्धालुओं की भीड़ पर दिखा असर

हरिद्वार। कोरोना के साये में हरिद्वार महाकुंभ 2021 (Kumbh 2021) की शुरुआत आज से हो गई है। इस महामारी का असर इस बार के कुभ में नजर आया। कोरोना गाइडलाइन और बढ़ते संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ पर असर साफ दिख रहा है। यही वजह है कि हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या इस बार कम दिख रही है। स्थानीय पुरोहितों का कहना है कि साल 2010 में कुंभ के दौरान हर की पौड़ी पर पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है।

30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी कुंभ में एंट्री मिलेगी। श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे।

हरिद्वार में आज से कुंभ मेला शुरू हो गया है। आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान करते दिखे। एक श्रद्धालु ने बताया, “सरकार ने यहां बहुत अच्छा प्रबंध किया है, नियमों का पालन हो रहा है।”

भारी तादाद में फोर्स तैनात

महाकुभ में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। सीओ कुंभ के मुताबिक राज्य की सीमा के सभी बॉर्डर पर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। गाड़ियों की चेकिंग कर लोगों की 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट चेक कर ही आगे भेजा जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

कुंभ में सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। कुंभ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके लिए बकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में 24 पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे कुंभ क्षेत्र में नजर रख रहे हैं। इसके अलावा हर गाड़ी की स्क्रीनिंग हो रही है साथ ही मास्क न पहनने वाले व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को मिल जाएगी।

Exit mobile version