नई दिल्ली। आज 9 जून 2024, रविवार का दिन है। तुला राशि वाले आज धन की लेनदेन में सावधानी बरतें तो बेहतर है। जबकि सिंह राशि वाले आज अकारण घर से बाहर ना निकलें। हम हर रोज की तरह 12 राशियों के लिए उपाय और राशिफल लेकर आए हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 9 जून का दिन।
मेष
किसी पुरानी समस्या का समाधान मिलेगा
अपने उद्देश्य में सफल होंगे
परिवार में सुख शांति बनी रहेगी
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: तांबे की प्लेट में गुड रखकर दान करें
वृष
अपने मन पर काबू रखें तो बेहतर है
जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में मदद करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग: हरा
उपाय: अपने पिता को मिठाई खिलायें
मिथुन
लघु उद्योग से जुड़े लोगों को लाभ होगा
पक्षियों की सेवा करें
सभी रिश्तों का सम्मान करें
शुभ रंग: लाल
उपाय: भगवान गणेश का एक चित्र अपने पास रखें
कर्क
मन में अकारण चिंता बनी रहेगी
बीमारियों पर धन खर्च होगा
समाज मे मान सम्मान बढेगा
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: जरूरतमंदों को मीठे चावल दान करें
सिंह
आज अपने घर पर समय बिताएं तो बेहतर है
दोपहर बाद ही कोई कार्य करें
पैसा उधार ना दें
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: भगवान सूर्य को अर्घ्य दें
कन्या
नई नौकरी प्राप्ति में सफल होंगे
आज फिजूलखर्ची ना करें
नया घर खरीदने का योग है
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: घर की उत्तर दिशा को साफ रखें
तुला
आज धन के लेनदेन में सावधानी बरतें
दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता के साथ समय बिताएं
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: निर्धन बच्चों को आइसक्रीम खिलायें
वृश्चिक
व्यापार का वाद विवाद खत्म होगा
सही समय पर अपने घर पहुंचे
अपनी आंखों की समस्या का ध्यान रखें
शुभ रंग: मरून
उपाय: जरूरतमंद लोगों को अन्न दान करें
धनु
नया उत्साह दिखाने से कार्य सफल होगा
शाम तक मीठी वस्तु का दान करें
मित्र के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: धार्मिक स्थल पर पीली मिठाई और फल अवश्य दें
मकर
शाम तक बिगड़ी बात बनेगी
आज कर्ज बिलकुल ना लें
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: भगवान शिव की उपासना करें
कुंभ
ऑफिस का वादविवाद कल तक खत्म होगा
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
आज कोई यात्रा न करें तो बेहतर है
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: शिवलिंग के पास के पास घी का दीपक जलाएं
मीन
परिवार की समस्या के कारण मन शांत रहेगा
दोपहर बाद कहीं घूमने जाएंगे
अपनों पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: अपने स्नान के जल में एक चुटकी सौंफ डालें