News Room Post

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भूल कर भी शिवलिंग पर अर्पित न करें ये 5 चीजें, हो सकता है उल्टा परिणाम

नई दिल्ली। 8 मार्च को महाशिवरात्रि है और इस बार महाशिवरात्रि बहुत सारे शुभ बदलाव लेकर आ रही है। अगर आप महाशिवरात्रि का पूजन करते हैं तो शुभ समय 8 मार्च रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा लेकिन सुबह और शाम की पूजा करना न भूलें। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि शिवरात्रि पर भगवान शिव पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि इन चीजों से परहेज करना चाहिए।


तुलसी

भगवान शिव पर तुलसी कभी भी नहीं चढ़ानी चाहिए। तुलसी को श्रापित माना गया है और महादेव ने भी तुलसी के पति जालंधर का वध किया था। इसलिए तुलसी को महादेव कभी स्वीकार नहीं करते हैं।

नारियल का पानी

शिवलिंग पर नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। भले ही आप पूरा नारियल चढ़ा सकते हैं लेकिन नारियल का पानी नहीं।कहा ये भी जाता है कि नारियल मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। ऐसे में शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जा सकता क्योंकि मां लक्ष्मी नारायण से जुड़ी हैं।


केतकी का फूल
केतली का फूल भी महादेव पर नहीं चढ़ाना चाहिए। माना जाता है कि केतकी ने महादेव को लेकर झूठ बोला था और ब्रह्मा की मदद की थी। इसी वजह से शिवलिंग पर केतकी नहीं चढ़ाया जाता है।

हल्दी

महादेव पर हल्दी भी नहीं चढ़ाई चाहिए क्योंकि हल्दी का इस्तेमाल महिलाएं अपने रंग-रूप को निखारने में करती हैं और महादेव पुरुष हैं..ऐसे में माना गया है कि महादेव पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए।


आधी परिक्रमा

भगवान शिव के शिवलिंग की कभी पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए। महादेव की आधी परिक्रमा की ही मानी जाती है क्योंकि महादेव का न आदी है और न ही अंत। इसलिए महादेव की आधी परिक्रमा की करनी चाहिए।

 

Exit mobile version