News Room Post

1 July 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों के विवाह की समस्या आज हो सकती है खत्म, जानिए 1 जुलाई का राशिफल

1 July 2024 Ka Rashifal: मेष राशि वालों की आज प्रॉपर्टी की समस्या खत्म होगी, उपाय के तौर अपने ईष्ट के मंत्र का जाप करें। जबकि कन्या राशि वालों की आज विवाह की समस्या खत्म होगी। उपाय के तौर मीठा खाकर घर से निकलें।

नई दिल्ली। आज 1 जुलाई 2024, सोमवार का दिन है। मेष राशि वालों की आज प्रॉपर्टी की समस्या खत्म होगी, उपाय के तौर अपने ईष्ट के मंत्र का जाप करें। जबकि कन्या राशि वालों की आज विवाह की समस्या खत्म होगी। उपाय के तौर मीठा खाकर घर से निकलें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 1 जुलाई का दिन।

मेष

प्रॉपर्टी की समस्या खत्म होगी
परिवार का वातावरण सुखद होगा
प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: अपने ईष्ट के मंत्र का जाप करें

वृष

आज वाहन खरीदने में मुश्किल होगी
मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा
अपने रूपए पैसे संभाल कर रखें
शुभ रंग: हरा
उपाय: शिवलिंग पर सफेद चंदन अर्पित करें

मिथुन

ऑफिस के काम का बोझ हल्का होगा
नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: छोटी कन्याओं को उपहार दें

कर्क

मौसम परिवर्तन का सेहत पर असर होगा
मित्र से मतभेद हो सकते है
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: सात अनाज दान करें

सिंह

दांपत्य जीवन मधुर होगा
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च बढ़ सकता है
शुभ रंग: लाल
उपाय: सूर्य स्तोत्र का पाठ करें

कन्या

विवाह की समस्या खत्म होगी
अपनी सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग: पीला
उपाय: मीठा खाकर घर से निकलें

तुला

नए घर पर अधिक खर्च न करें
नौकरी में तरक्की का प्रयास जारी रखें
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: पीपल में तिल अर्पित करें

वृश्चिक

पेट के रोग में सुधार धीरे धीरे होगा
उच्च अधिकारी से सहयोग मिल सकता है
किसी को धन उधार न दें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: माखन मिश्री विष्णु मंदिर में दें

धनु

दोपहर बाद आलस्य ज्यादा होगा
संतान के कारण चिंता बढ़ेगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग: लाल
उपाय: कंठ पर हल्दी का तिलक करें

मकर

धन को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है
जीवनसाथी का विरोध मुश्किल में डालेगा
एक नेक काम जरूर करें
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: अपने गुरु मंत्र का जाप करें

 

कुंभ

आज यात्रा न करें तो बेहतर है
किसी की सहायता से रुका धन मिलेगा
अपने व्यापार में पैसा ना लगाएं
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: शिवालय में घी का दीपक जलाएं

मीन

शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा
व्यापार का नया अवसर मिलेगा
घर में कपूर जलाएं
शुभ रंग: लाल
उपाय: घर के मुख्य द्वार को साफ रखें

Exit mobile version