News Room Post

जानें कब है नरक निवारण चतुर्दशी, इसका महत्व, पूजन विधि सब पढ़ें यहां

narak caturdashi

नई दिल्ली। इस साल नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2020) 14 सितंबर को पड़ रही है। माना जाता है कि इस दिन घर में दीपक जलाने से अकाल मृत्यु (Premature Death) का भय समाप्त होता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। जिस घर में नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाया जाता है उस घर में यमराज (Yamraj) प्रवेश नहीं करते और न हीं उस घर के लोगों को किसी प्रकार का भय सताता है। इस दीप दान और अभ्यंग स्नान को विशेष महत्व दिया जाता है।

 

नरक चतुर्दशी 2020 तिथि

14 नबंवर 2020

शुभ मुहूर्त

अभ्यंग स्नान मुहूर्त – सुबह 5 बजकर 23 मिनट से सुबह 6 बजकर 43 मिनट तक

महत्व

नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, रूप चौदस और काली चतुर्दशी आदि नामों से जाना जाता है। इस दिन दीपदान को भी विशेष महत्व दिया जाता है। नरक चतुर्दशी का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। विधि विधान से इस दिन पूजा करने व्यक्ति को उसके सभी पापों से छुटकारा मिलता है।

Exit mobile version