News Room Post

Chaitra Navratri 2021 : आरोग्य देव के नक्षत्र में नवरात्र शुरू, मां दुर्गा की कृपा से मिल सकती है कोरोना महामारी से राहत

नई दिल्ली। इस साल 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू हो रही है। इस दिन मंगलवार है। वहीं, चैत्र नवरात्र अश्विनी नक्षत्र में शुरू हुए, अश्विनी नक्षत्र के स्वामी ग्रह केतु व देवता अश्विनी कुमार हैं, जोकि शास्त्रों के अनुसार, आरोग्य के देवता माने जाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि मां दुर्गा देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से राहत दिलाएंगी। इस बीच गुरु भी मकर राशि में कुंभ राशि में आ चुके होंगे। गुरु का ये परिवर्तन भी कठिन समय से राहत दिलाएगा। तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं हैं कि नवरात्र खत्म होने तक देश को कोरोना महामारी से राहत मिल जाएगी।

इस साल चैत्र नवरात्रि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। जिनमें अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग शामिल हैं। इन्हीं योग के साथ चैत्र नवरात्र की शुरूआत हुई। 13 अप्रैल 2021 से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि लग रही है। इसी दिन नवरात्र पूजा के लिए कलश स्थापना की जाएगी। प्रतिपदा तिथि के दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और देर रात सूर्य भी मेष में आएंगे। ऐसे में ये अद्भुत संयोग है कि राशि चक्र की पहली राशि में चैत्र नवरात्र यानि संवत के पहले दिन ग्रहों के राजा और रानी स्थित होंगे।

कोरोना महामारी का होगा अंत

नवरात्र का आरंभ अश्विनी नक्षत्र में होगा जिसके स्वामी ग्रह केतु और देवता अश्विनी कुमार हैं। वो आरोग्य के देवता माने जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मां दुर्गा देश दुनिया में फैली कोरोना महामारी से राहत दिलाएंगी। इस बीच गुरु भी मकर राशि में कुंभ में आ चुके होंगे। गुरु के इस परिवर्तन से भी कठिन समय से राहत मिलने की उम्मीद है।

इस साल चैत्र नवरात्र की शुरूआत ऐसे समय हुई है जब कोरोना एक बार फिर से महामारी का रुप ले चुकी है। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। उस समय भी मां दुर्गा का आगमन ऐसे वक्‍त में हुआ था जब पूरे देश के लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे थे और बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए थे।

इस बार भी चैत्र नवरात्र के वक्‍त कोरोना का संकट एक बार फिर से गहरा गया है। ऐसे में लगता है कि अब मां दुर्गा का चमत्‍कार ही इस महामारी का खात्‍मा कर सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि माता दुर्गा की पूजा करने से इस महामारी का अंत करेगी।

Exit mobile version