News Room Post

Astrology: काम में उत्पन्न होती है बाधा, कालसर्प दोष तो नहीं? आजमाएं ये अचूक उपाय

कालसर्प दोष

नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कालसर्प दोष मनुष्य के जीवन का सबसे हानिकारक दोष है। जिन जातकों की कुंडली में ये दोष होता है, उनका पूरा जीवन संघर्ष करते हुए बीतता है। हर कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। उनका कोई भी कार्य समय पर पूरा नहीं होता। उनमें सदैव नकारात्मकता और निराशा का भाव रहता है। जीवन के कई क्षेत्रों में हार और बार-बार हानि का सामना करना पड़ता है। किन्तु कुछ पुण्य कार्यों और ज्योतिष शास्त्र में दिए उपायों के द्वारा इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके लिए  माघ मास की अमावस्या यानि मौनी अमावस्या सबसे शुभ दिन माना जाता है। इस बार मौनी अमावस्या 1 फरवरी यानी मंगलवार को पड़ रही है। श्री हनुमान के दिन ये उपाय अपना कर आप कालसर्प दोष से हमेशा के लिए मुक्त हो सकते हैं-

कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय-

1- मौनी अमावस्या के दिन चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। पूजा के बाद नाग-नागिन की इन मूर्तियों को सफेद फूलों के साथ बहती नदी में प्रवाहित करें। ऐसा करके जातक कालसर्प दोष से मुक्ति पा सकते हैं।

2- मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान शंकर की पूजा करने और उसके बाद शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से भी कालसर्प दोष दूर हो सकता है।

3- मौनी अमावस्या वाले दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समीप घी का दीपक लगाकर 108 परिक्रमा करने से जीवन में सात्विकता आती है और सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है।

4- घर के ईशान कोण में सायंकाल में गाय के घी का दीपक जलाना भी शुभ होता है। इस दीपक में रुई की बत्ती के स्थान पर लाल धागे का उपयोग करना चाहिए। इस दीपक में केसर की कुछ पत्तियां भी डालनी चाहिए। कालसर्प दोष में ये भी काफी लाभदायक है।

5- मौनी अमावस्या को 1008 महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए शिव जी का पंचामृत से अभिषेक भी करा सकते हैं, इससे व्यक्ति के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। ऐसा करने से शिव जी की कृपा से कालसर्प दोष तो दूर होता ही है आर्थिक संकटों का समाधान भी होता है।

Exit mobile version