News Room Post

Basant Panchmi 2021: बसंत पंचमी मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

नई दिल्ली। हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी यानी आज है। इस माता सरस्वती (Goddess Saraswati) की पूजा की जाती है। माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प-कला की देवी माना जाता है। इस मौके पर देशभर में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है।

उत्तर प्रदेश में वाराणसी में आज बसंत पंचमी मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। एक पंडित ने बताया, “आज माता सरस्वती की आराधना की जाती है। आज से बसंत पर्व का शुभारंभ होता है। आज से ही वैवाहिक कृत्य भी प्रारंभ होते हैं। आज के दिन गंगा स्नान का भी बहुत पुण्य मिलता है।”

उत्तर प्रदेश में बसंत पंचमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में संगम तट पर स्नान किया।

उत्तराखंड में बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान किया।

इस मौके पर मां सरस्वती के भजन सुनें-

Exit mobile version