News Room Post

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर अपनों को इन मैसेज के जरिए करें विश

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में करवा चौथ का महत्व काफी अलग है। ये महिलाओं का बड़ा त्यौहार है। इस दिन महिलाएं पति के दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। ये व्रत सिर्फ व्रत नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते के प्रेम, पवित्रता, और सम्मान का प्रतीक है। इस बदलते दौर में अब पति भी अपनी जीवनसंगिनी के लिए निर्जला व्रत रखते हैं। आज देश में ये त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपनों को विश कर सकते हैं।

सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

चांद की पूजा से करती हूं
तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा

माथे की बिंदिया खनकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

Exit mobile version