News Room Post

Ajab-Gazab News: नवरात्रि पर जानिए ऐसे मंदिर के बारे में जहां मूर्तियां आपस में करती हैं बातें, वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए इस रहस्य का पता

नई दिल्ली। रहस्यों से भरी इस दुनिया के कई चमत्कार भारत के मंदिरों में देखने को मिल जाते है। कई रहस्य तो ऐसे हैं कि उनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। कई मंदिर तो ऐसे भी हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए कई सालों तक वैज्ञानिक शोध करते रहे लेकिन फिर भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी। इस समय नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि चल रही है। सभी जगह दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। इस अवसर पर आइए आपको एक ऐसे रहस्यमयी मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां की मूर्तियां आधी रात को अद्भुत चमत्कार करती हैं। दरअसरल, बिहार के बक्सर जिले में ‘राज राजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी’ नामक एक मंदिर है, जहां की मूर्तियां रात के समय आपस में बातें करती हैं। बताया जाता है कि करीब 400 साल पहले इस मंदिर की स्थापना प्रसिद्ध तांत्रिक भवानी मिश्र ने की थी। कहा जाता है कि मंदिर में स्थापित मुर्तियों में तंत्र साधना के माध्यम से प्राण चले गए थे।

यही कारण है कि इस मंदिर के प्रति तांत्रिकों की अटूट आस्था है। राजेश्वरी मंदिर के विषय में कहा जाता है कि जब यहां कोई नहीं होता है तो मूर्तियां आपस में बातचीत करती हैं। इस मंदिर के पास से गुजरने वालों को कई तरह की आवाजें सुनाई देती हैं। मंदिर में दस महाविद्या काली, त्रिपुरा भैरवी, धूमावती, तारा, छिन्न मस्त, शोडसी, मातंगडी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी आदि की मूर्तियां स्थापित हैं। इसके अलावा, इस स्थान पर बंगलामुखी माता, दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव और मातंगी भैरव की मूर्तियां भी स्थापित हैं। ऐसी मान्यता है कि अखंड भारत में जिस स्थान पर भी माता के शक्तिपीठ हैं, वे सभी जाग्रत और सिद्ध शक्तिपीठ हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय तक वैज्ञानिकों द्वारा इस पर शोध भी किया गया कि क्या यहां की मूर्तियां सच में बोलती हैं? इसमें सामने आया कि निश्चित रूप से यहां पर कुछ अजीब होता है, जो शोर मचाता हुआ सा प्रतीत होता है।

Exit mobile version