News Room Post

Last Sawan Somvar 2022 Wishes: सावन के आखिरी सोमवार पर शिवभक्तों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए जबरदस्त हैं ये मैसेज

नई दिल्ली। आज यानी 8 अगस्त 2022 को सावन का चौथा यानी आखिरी सोमवार है। महादेव को समर्पित इस माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। सच्चे मन से भगवान शिव का व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सच्चे मन से सावन के सोमवार का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, समृद्धि प्राप्त होती है। साथ ही अच्छे जीवनसाथी की भी प्राप्ति होती है। सावन के अंतिम सोमवार के दिन अपने प्रियजनों का साथ होना तो जरूरी है ही, लेकिन जो दूर हैं उनका क्या करें। उन लोगों को आप शुभकामना संदेश भेज कर कम से कम उन्हें विश तो कर सकते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए कुछ चुने हुए क्वोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप खुशी-खुशी अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।

बाबा के दरबार में लगी लंबी कतार है,

भक्तों की भीड़ कह रही है आज महादेव का वार है।

 

मां पार्वती संग शिव आए आपके द्वार,

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

सावन सोमवार पर भोलेनाथ करे,

सबकी मनोकामना स्वीकार।

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है शिव जी के चरण में,

बनें शिवजी के चरणों की धूल,

सावन सोमवार पर मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल

 

मृत्यु का भय मोह-माया का जंजाल,

जो सबके कष्ट हरें, ऐसे हैं मेरे महाकाल।

 

शव हूं मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,

शिव मेरे आराध्य और मैं शिव जी का दास।

 

मां पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे,

 भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे।

आज सजेगा भोले का दरबार,

होगा जलाभिषेक मनेगा त्योहार।

 

शिव जी की शरण में जो भी जाता, 

सुख और खुशियां झोली में अपनी पाता।

Exit mobile version