नई दिल्ली। आज 13 जुलाई 2024, शनिवार का दिन है। मेष राशि वाले आज किसी को धन उधार देने से बचें। उपाय के लिए गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें। जबकि कन्या राशि वालों का आज जीवनसाथी से अनबन का योग है। उपाय के लिए बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 13 जुलाई का दिन।
मेष
आज सारा दिन मन प्रसन्न रहेगा
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें
वृष
व्यापार में प्रयास के बाद सफल होंगे
मित्रों का सहयोग मिलेगा
घर में अधिक समय व्यतीत होगा
शुभ रंग: नीला
उपाय: वट वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं
मिथुन
मानसिक तनाव से स्वास्थ्य की समस्या बढ़ेगी
नौकरी में परिवर्तन का योग है
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग: मरून
उपाय: अपने कुल देवता का मंत्र जाप करें
कर्क
साझेदारी में रुकावट खत्म होगी
भौतिक सुखों में वृद्धि होगी
दैनिक कार्य में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: चावल मिश्री दान करें
सिंह
नौकरी में बड़ा परिवर्तन सोचकर ही करें
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
ऑफिस में विवाद से बचना होगा
शुभ रंग: लाल
उपाय: हनुमान उपासना करें
कन्या
जीवनसाथी से अनबन का योग है
अपनी सेहत का ध्यान रखें
तरक्की के नए नए अवसर मिलेंगे
शुभ रंग: पीला
उपाय: बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें
तुला
अपनी नौकरी में सलाह से ही परिवर्तन करें
संतान की तरक्की होगी
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: पीपल की सेवा करें
वृश्चिक
कारोबार में चुनौतियां आ सकती है
उच्च अधिकारी से लाभ नहीं प्राप्त होगा
उधार दिया पैसा डूब सकता है
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं
धनु
सड़क पार करते समय ध्यान रखें
संतान के कारण चिंता बढ़ेगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग: लाल
उपाय: शुद्ध केसर का तिलक करें
मकर
पारिवारिक जीवन की मुश्किलें खत्म होंगी
पिता की सेहत का ध्यान रखें
घर में समय अवश्य दें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: अपने गुरु की उपासना करें
कुंभ
परिवार में सम्मान बढ़ने लगेगा
रुका हुआ पैसा मुश्किल से मिलेगा
किसी को पैसा उधार ने दें
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: शनि स्तोत्र का एक बार पाठ करें
मीन
किसी की सलाह से निवेश न करें
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
वैवाहिक जीवन सुखमय होगा
शुभ रंग: गाजरी
उपाय: चने की दाल का दान करें