नई दिल्ली। आज 28 मई 2024, मंगलवार का दिन है। आज मिथुन राशि वाले आज प्रेम प्रसंग के चक्कर में नहीं पड़ें, वहीं सिंह राशि वालों का आज अपने बॉस के साथ विवाद हो सकता है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 28 मई का दिन।
मेष
आज किसी भी बात को नजर अंदाज न करें
आज खर्चों के मामले में सतर्क रहें
उधार दिया धन डूब सकता है
शुभ रंग: जामुनी
उपाय: निर्धन कन्या के विवाह में कुछ मदद करें
वृष
आज सहज रहने से आपका कार्य सिद्ध होगा
जल्दबाजी में कोई लापरवाही ना करें
शाम तक समस्या हल होगी
शुभ रंग: नीला
उपाय: सफेद मीठी वस्तु दान करें
मिथुन
युवा लोग प्रेम प्रसंग के चक्कर में ना पड़े
उधार दिया धन वापस मिलेगा
जरूरतमंद बच्चों की मदद करें
शुभ रंग: पीला
उपाय: नाभि पर केसर का तिलक करें
कर्क
पारिवारिक वातावरण पहले से सुखद होगा
सुबह के समय जल्दी उठें
किसी को धन उधार ना दें
शुभ रंग: आसामनी
उपाय: उगते हुए सूर्य के दर्शन करें
सिंह
कीमती उपहार मिलने का योग है
बॉस से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है
निर्णय सोच समझ कर ही लें
शुभ रंग: लाल
उपाय: सफेद वस्तु का दान जरूर करें
कन्या
आज अधिक तनाव लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है
मेहमान के आगमन का योग है
रुका धन कुछ समय बाद मिलेगा
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: पीली वस्तु का दान करें
तुला
अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें
खानपान में परिवर्तन करें
कैरियर में बदलाव का योग है
शुभ रंग: लाल
उपाय: जरूरतमंद लोगों को चावल का दान करें
वृश्चिक
उच्च अधिकारियों से संपर्क बना रहेगा
शाम तक समय आपके अनुकूल रहेगा
दक्षिण दिशा को साफ रखें
शुभ रंग: मरून
उपाय: गुड़ का दान जरूर करें
धनु
नौकरी के लिए आवेदन जरूर करें
शाम तक जरूरी कार्य निपटा लें
मन की इच्छा पूरी होगी
शुभ रंग: जामुनी
उपाय: जरूरतमंद लोगों को दवा का दान करें
मकर
आज अपने क्रोध पर काबू रखने से कार्य बनेगा
किसी भी जरूरी काम को निपटा लें
अपनी बात किसी पर न थोपें
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: मीठी वस्तु का दान जरूर करें
कुंभ
नौकरी से जुड़े लोगों को तरक्की मिलेगी
भाग्य आपका साथ देगा
रुके हुए कार्य पूरे होंगे
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें
मीन
आज आपकी झूठी बात उजागर हो सकती है
वाहन बहुत सावधानी से चलाएं
किसी की मदद जरूर करें
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें