News Room Post

10 July 2024 Ka Rashifal: घर के अधिक खर्चे से दो-चार होंगे तुला राशिवाले, जानिए 10 जुलाई का राशिफल

10 July 2024 Ka Rashifal: आज के दिन वृष राशिवाले किसी भी चीज में निवेश न करें तो बेहतर है..। दिन को बेहतर बनाने के लिए पक्षियों को सात अनाज अवश्य डालें। जबकि तुलाराशि वालों का घर के लेनदेन पर खर्च अधिक होगा।

नई दिल्ली। आज 10 जुलाई 2024 मंगलवार का दिन है। आज के दिन वृष राशिवाले किसी भी चीज में निवेश न करें तो बेहतर है..। दिन को बेहतर बनाने के लिए पक्षियों को सात अनाज अवश्य डालें। जबकि तुलाराशि वालों का घर के लेनदेन पर खर्च अधिक होगा। इसके साथ ही नौकरी में तरक्की के योग हैं।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 10 जुलाई का दिन।

मेष व्यापार की समस्या धीरे धीरे हल होगी
मित्रों से झगड़े खत्म होंगे
पैसा किसी को उधार ना दे
शुभ रंग पीला
उपाय शिवलिंग पर एक चम्मच शहद अर्पित करें

वृष आज निवेश न करें तो बेहतर है
बुजुर्गों का आदर करें
अचानक धन प्राप्त होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय पक्षियों को सात अनाज अवश्य डालें

मिथुन महत्वपूर्ण व्यक्ति द्वारा कार्य सफल होगा
व्यापार में परिवर्तन हो सकता है
अपनी सेहत पर ध्यान दें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय घर की उत्तर दिशा में जल भरकर रखें

कर्क आजीविका में तनाव से परेशानी होगी
पुराने दोस्तों से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय गणेश यंत्र की पूजा उपासना करें

सिंह मानसिक चिंता परेशानी खत्म होगी
सेहत में नरमी गर्मी बनी रहेगी
धन खर्च ज्यादा न करें
शुभ रंग लाल
उपाय सुबह विष्णु चालीसा पढ़ें

कन्या शादी की बात तय हो सकती है
अपनी सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए पैसे की प्राप्ति होगी
शुभ रंग पीला
उपाय पीपल के नीचे सफेद मिठाई रखें

तुला घर के लेनदेन पर खर्च अधिक होगा
नौकरी में तरक्की होगी
परिवार में कलेश न होने दें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय साबुत अनाज दान करें

वृश्चिक आज मांगलिक यात्रा कर सकते हैं
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया पैसा मिलेगा
शुभ रंग लाल
उपाय शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए

धनु आज आलस्य करने से कार्य बिगड़ सकता है
बच्चों के कारण चिंता बढ़ेगी
अतिथि आने का योग है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय किन्नरों का आशीर्वाद लें

मकर अचानक वजन बढ़ने की समस्या परेशान करेगी
माता पिता का विरोध ना करें
निर्धन की सहायता जरूर करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गायत्री यंत्र की पूजा करें

कुंभ आज जोखिम भरा कार्य न करें
रुका हुआ पैसा मुश्किल से मिलेगा
नए व्यापार में पैसा ना लगाएं
शुभ रंग हरा
उपाय देवी लक्ष्मी का पूजन करें

मीन किसी अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करें
शिक्षा का अवसर मिलेगा
घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग सफेद
उपाय विष्णु कवच का पाठ करें

Exit mobile version