News Room Post

11 March 2024 Ka Rashifal: 11 मार्च को कर्क राशि वाले बरते सावधानी, जानें कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन

11 March 2024 Ka Rashifal: कर्क राशि वालों को पैसों के मामले में सावधानी बरतनी पड़ेगी..तो चलिए तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 11 मार्च का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है।

नई दिल्ली। आज 11 मार्च और दिन सोमवार का है। सोमवार के दिन कई राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है तो कुछ राशिवालों को अपनी नौकरी में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। कर्क राशि वालों को पैसों के मामले में सावधानी बरतनी पड़ेगी..तो चलिए तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 11 मार्च का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है।

मेष नौकरी में तरक्की का योग है
धन का फायदा होगा
रिश्तों में मधुरता बनाये रखें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय पीपल की सेवा करें

वृष छोटी या बड़ी यात्रा का योग टाल दें
घर का बना ही खाना खायें
अपनों का साथ जरूर दें
शुभ रंग सफेद
उपाय सात अनाज दान करें

मिथुन नौकरी में स्थिति बेहतर होगी
किसी से वाद विवाद न करें
अपने गुरु का सम्मान करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय पेठा दान करें

कर्क स्थान परिवर्तन न करें वरना नुकसान होगा
रिश्तो में लापरवाही भारी पड़ेगी
माता की सेहत में धीरे धीरे सुधार होगा
शुभ रंग सफेद
उपाय आज सफेद चावल दान करें

सिंह जीवनसाथी का सम्मान करें
व्यापारिक यात्रा का योग टलेगा
उगते सूर्य के दर्शन करें
शुभ रंग लाल
उपाय बच्चों को लड्डू खिलाएं

कन्या मित्रों के साथ घूमने जाएंगे
पिता को नजरअंदाज बिलकुल ना करें
जरूरतमंद की मदद करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय हल्दी दान करें

तुला दाम्पत्य जीवन की खटास कम होगी
नौकरी की परेशानी खत्म होगी
आज के दिन पेठा दान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय धन उधार ना दें

वृश्चिक व्यापार का तनाव खत्म होगा
अपने से बड़ों का सम्मान करें
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय लाल कपड़ा दान करें

धनु विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे
उधार धन वापिस नही मिलेगा
मित्रों के साथ समय बीतेगा
शुभ रंग मरून
उपाय गुरु की सेवा करें

मकर बुजुर्गों की सलाह लें तो बेहतर होगा
पुरानी समस्या आज फिर आ सकती है
काले वस्त्र ना पहने
शुभ रंग पीला
उपाय विष्णु चालीसा पढ़े

कुंभ  मित्रों से अकारण बात बिगड़ जाएगी
गले की समस्या खत्म होगी
अपना काम स्वयं करें तो बेहतर है
शुभ रंग नीला
उपाय जीव जंतुओं की सेवा करें

मीन आज दोपहर के बाद दौड़ भाग बढ़ेगी
आर्थिक लाभ के संकेत थोड़ा कम हैं
धैर्य और शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय गेहूं का दान करें

Exit mobile version