News Room Post

12 June 2024 Ka Rashifal: इन 3 राशिवालों की जिदंगी से खत्म होगा मानसिक तनाव, जानिए 12 जून का राशिफल

नई दिल्ली। आज 12 जून 2024, बुधवार का दिन है। आज के दिन मेष राशि वालों की नौकरी में चल रहा उतार-चढ़ाव खत्म होगा। इसके अलावा मेष राशि वाले लोग चंदन केसर का तिलक करेंगे तो उनका दिन अच्छा जाएगा।जबकि कर्क राशि वालों का छोटे से विवाद के कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा। मानसिक तनाव को कम करने के लिए दही चावल दान करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 12 जून का दिन।

मेष नौकरी में चल रहा उतार-चढ़ाव खत्म होगा
नए कार्य में सफलता मिल सकती है
अपनी मेहनत पर भरोसा रखे
शुभ रंग सुनहरी
उपाय चंदन केसर का तिलक करें

वृष अपने कार्यालय की जिम्मेदारी ठीक से निभाएं
अपने घर की बात बाहर साझा ना करें
धन हानि की संभावना बनी हुई है
शुभ रंग मरून
उपाय गायत्री चालीसा का पाठ करें

मिथुन पड़ोस में चल रहा विवाद खत्म होगा
फिजूल धन खर्च होने से मुश्किल बढ़ेगी
रुका हुआ धन न मिलने से निराश न हों
शुभ रंग हरा
उपाय दुर्गा जी के 108 नाम का जाप करें

कर्क छोटे से विवाद के कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा
व्यक्तिगत रिश्तो में प्रेम बढ़ेगा
अभी विदेश यात्रा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय दही चावल दान करें

सिंह जल्दबाजी से काम ना करें तो बेहतर है
अपनों पर क्रोध से बात बिगड़ सकती है
आज ऑफिस में सारा दिन व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय भगवान सूर्य की उपासना करें

कन्या अपने पुराने मित्रों की बात साझा न करें
प्रॉपर्टी के मामले में सफल होंगे
स्थान परिवर्तन हो सकता है
शुभ रंग नीला
उपाय किसी निर्धन महिला को घी दान करें

तुला व्यापार में लाभ की स्थिति मजबूत होगी
अपने कार्य को समय पर करें
नौकरी में तरक्की का प्रयास जारी रखना होगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मीजी को फूल्सअर्पित करें

वृश्चिक मित्रों और परिवार में तनाव खत्म होगा
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए बिना न जाएं
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग जामुनी
उपाय हनुमान स्तोत्र का जाप करें

धनु विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें
कीमती सामान इधर उधर न रखें
शेयर मार्केट से लाभ हो सकता है
शुभ रंग पीला
उपाय जीवनसाथी को मिठाई खिलायें

मकर मित्रों को भेद न दें तो बेहतर है
शाम तक महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी
फल सब्जी दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय अपने घर की छत को साफ सुथरा रखें

कुंभ अपनी सेहत में बहुत सुधार देखेंगे
छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे
जरूरत पड़ने पर माता पिता की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय पीपल की जड़ में जल अर्पित करें

मीन अभी कुछ समय तनाव बना रहेगा
इस समय लापरवाही से बचें
मनचाही जगह पर जाने का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय विष्णु मंत्रों का जाप करें

Exit mobile version