News Room Post

13 June 2024 Ka Rashifal: वाहन दुर्घटना से बचे तुला राशि वाले, जानिए 13 जून का राशिफल

13 June 2024 Ka Rashifal: आज के दिन तुला राशि के जातक जल्दबाजी में कागज पर हस्ताक्षर न करें और वाहन तेजी से न चलाए, दुर्घटना के बचाव से चले। जबकि सिंह राशि वाले जरूरतमंदों को खानपान की वस्तुएं दान दें

नई दिल्ली। आज 13 जून 2024, गुरुवार का दिन है। आज के दिन तुला राशि के जातक जल्दबाजी में कागज पर हस्ताक्षर न करें और वाहन तेजी से न चलाए, दुर्घटना के बचाव से चले। जबकि सिंह राशि वाले जरूरतमंदों को खानपान की वस्तुएं दान दें और घर से निकलने से पहले गुलकंद का सेवन करें।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 13 जून का दिन।

मेष पैतृक संपत्ति का विवाद खत्म होगा
जल्दबाजी से कोई काम न करें
हृदय रोग में आराम होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय गुरु स्तोत्र का पाठ करें 

वृष रिश्ता होने में विलंब हो सकता है
परिवार से बात ना छुपाएं
सुबह के समय योग ध्यान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय भगवान विष्णु के मंदिर में घी का दीपक जलाएं

मिथुन अथक प्रयास के बाद व्यापार में धन लाभ होगा
नौकरी के नये अवसर मिलेंगे
कार्य क्षेत्र में बदलाव होगा
शुभ रंग सफेद
उपाय गणेश कवच का पाठ अवश्य करें

कर्क पारिवारिक जीवन का कलह खत्म होगा
किसी से धोखा न करें
पुरानी बीमारी खत्म होगी
शुभ रंग सफेद
उपाय मिट्टी के बर्तन में जल भरकर दान करें

सिंह नशे की चीजों से परहेज करें
जरूरतमंदो को खान पान की वस्तु दान दे
व्यापार में सफलता का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गुलकंद का सेवन करें

कन्या परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का योग है
मित्र को मनाने का प्रयास करें
छात्रों के लिए दिन शुभ है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय देवी लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करें

तुला जल्दबाजी में कागज पर हस्ताक्षर न करें
वाहन दुर्घटना से बचाव होगा
मित्र की मदद करने का प्रयास करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय मीठा अन्न दान करें

वृश्चिक मित्रों में अलगाव खत्म होगा
अपने घर की साज सज्जा पर ध्यान दें
फंसा और रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय काले तिल में शक्कर मिलाकर चीटियों को डालें

धनु घर में बदलाव से फायदा होगा
नए अवसर की प्राप्ति होगी
शाम तक व्यापार में उधार ना दें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय माथे पर शुद्ध केसर का तिलक करें

मकर माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा
पारिवारिक जीवन मधुर होगा
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें

कुंभ अपने गुस्से पर संयम रखें
दांपत्य जीवन में खटास ना आने दें
व्यापार में साझेदार का साथ मिलेगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय शुद्ध घी का दीपक पीपल के नीचे जलाएं

मीन अपने कार्य क्षेत्र में कोई बदलाव न करें
माता से झगड़ा ना करें
बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह लें
शुभ रंग जामुनी
उपाय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

Exit mobile version