News Room Post

15 June 2024 Ka Rashifal: झगड़ों से बचकर रहें ये 2 राशि वाले, जानिए 15 जून का राशिफल

नई दिल्ली। आज 15 जून 2024, शनिवार का दिन है।आज मिथुन राशि वाले बेवजह कहासुनी से बचने का प्रयास करें क्योंकि बेवजह की मुसीबत पीछे पड़ सकती हैं। जबकि सिंह आज दूसरों के झगड़े में ना पड़े तो अच्छा है। उपाय के तौर पर लाल मिठाई या फल का दान कर सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 15 जून का दिन।

 

मेष आंख पर चोट लगने का भय रहेगा
आजीविका में बदलाव बहुत सोचकर करें
धन का लेन देन ना करें तो अच्छा है
शुभ रंग पीला
उपाय निर्धन बच्चों को मिठाई और खिलौने दें

वृष किसी से हंसी विनोद बहुत सोच समझ कर करें
आज रिश्तेदारों का साथ मिलेगा
रुके हुए कार्य पूरे होंने लगेंगे
शुभ रंग नीला
उपाय शनि मंत्र का 108 बार जाप करें

मिथुन बेवजह कहासुनी से बचने का प्रयास करें
संतान को ओर से खुशी मिलेगी
करियर में सफलता का योग है
शुभ रंग हरा
उपाय विष्णु स्तोत्र का पाठ करें

कर्क अपने सद्व्यवहार से कार्य बनेंगे
प्रेम संबंधों में खटास ना आने दें
आज प्रॉपर्टी में नया निवेश ना करे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय आज मीठे चावल का दान करें

सिंह आज दूसरों के झगड़े में ना पड़े तो अच्छा है
अपनी वाणी से कार्य सिद्ध करेंगे
शेयर बाजार में निवेश ना करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय लाल मिठाई या फल का दान करें

कन्या अचानक अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे
किसी को वाहन और पैसा उधार ना दे
विदेश यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ रंग आसमानी
उपाय किसी कन्या को पीली मिठाई और कपड़े दें

तुला आज अचानक भेंट और उपहार प्राप्त होने की संभावना है
दोपहर बाद तनाव कम हो सकता है
कार्यों के विलंब दूर होंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय ॐ ऐं नमः मंत्र का जाप करें

वृश्चिक आज किसी बड़ी समस्या से राहत मिलेगी
आज धन का नुकसान होने से बच जायेंगे
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी
शुभ रंग  लाल
उपाय हनुमानजी के मंत्रों का जाप करें

धनु मनचाहा स्थान परिवर्तन हो सकता है
शाम तक पैरों में चोट लग सकती है
आज शुभ समाचार मिलेगा
शुभ रंग पीला
उपाय किसी निर्धन महिला को वस्त्र दान करें

मकर कोई भी निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य करें
उधार दिया पैसा मिल सकता है
आज दिन खुशियों भरा रहेगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सुबह के समय सूर्य दर्शन करके ही निकलें

कुंभ आज भ्रम की स्थिति बनी रहेगी
नौकरी में सारा दिन व्यस्त रहेंगे
दोपहर बाद वाहन में खराबी आ सकती हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय घर से निकलते समय लक्ष्मी मंत्र जपें

मीन पुराने रोग के कारण परेशानी बनी रहेगी
अपने वाहन का सपना जल्द ही पूरा होगा
पैसों को लेकर लापरवाही से बचें
शुभ रंग मरून
उपाय अपने वजन के बराबर दान करें

Exit mobile version