News Room Post

18 March 2024 Ka Rashifal: 18 मार्च को लंबी यात्रा पर जा सकते हैं ये 3 राशिवाले, जानें आज का राशिफल

18 March 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वाले पुराने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिल सकते हैं, जबकि सिंह राशि वालों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 18 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

नई दिल्ली। नए दिन के साथ हम आपके लिए 12 राशियों का राशिफल लेकर आए हैं, जिससे आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं। हर दिन हर राशि वालों का अलग-अलग होता है इसलिए पहले ही सावधानियां बरतने में ही समझदारी होती है। आज वृष राशि वाले पुराने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिल सकते हैं, जबकि सिंह राशि वालों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 18 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष शाम तक व्यापारिक मुश्किलें हल होंगी
जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें
गेहूं का आटा दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय भगवान शिव की उपासना करें

वृष लंबी यात्रा का योग है
रुका धन मुश्किल से मिलने की संभावना है
व्यापार में पैसा ना निवेश करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सफेद चावल दान करें

मिथुन शेयर मार्केट में निवेश से नुकसान हो सकता है
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग हरा
उपाय गाय को ज्वार खिलाएं

कर्क नए व्यापारिक स्थल पर अधिक खर्च न करें
नौकरी में तरक्की हो सकती है
परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें
शुभ रंग कत्थई
उपाय शक्कर मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं

सिंह रक्तचाप में आराम होगा
किसी बड़े अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया पैसा मिलेगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय मिश्री चावल दान करें

कन्या दोपहर बाद आलस्य ज्यादा हो सकता है
संतान की चिंता खत्म होगी
शाम तक मेहमान आने का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय विष्णुजी को केसर का तिलक करें

तुला हर कार्य सफल होगा
मित्र से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय क्लीं नमः मंत्र का जाप करें

वृश्चिक नौकरी में परिवर्तन हो सकता है
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
धन खर्च ज्यादा न करें
शुभ रंग लाल
उपाय गणेश कवच का पाठ करें

धनु रिश्तों का सम्मान करें
जरूरी कागज संभाल लें
रुके हुए पैसे की प्राप्ति नहीं हो सकेगी
शुभ रंग पीला
उपाय पीली मिठाई दान करें

मकर बालों की समस्या पहले से कम होगी
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गणेश मंत्र का जाप करें

कुंभ नई संपत्ति खरीदने का योग है
मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय गेहूं दान करें

मीन काम का बोझ पहले से कम होगा
नौकरी में परिवर्तन सोच कर ही करें
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग मरून
उपाय शिव कवच का पाठ करें

Exit mobile version