News Room Post

2 March 2024 Ka Rashifal: इन राशिवालों को मिल सकती है गुड न्यूज, जानें आज का राशिफल

नई दिल्ली। आज 2 मार्च 2024 है और शनिवार है। हर दिन की तरह आज का दिन भी नए मुहूर्त, समय और तिथि के साथ आता है। हर दिन का अपना महत्व होता है और दिन को खास और अच्छा बनाने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है और छोटे से उपायों से आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि आज का दिन व्यापार, प्यार, यात्रा के लिहाज से कैसा रहने वाला है।

मेष मित्रों को नजरंदाज ना करें
महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी
फल सब्जियों का दान करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय गुलाबी कपड़े कन्या को दें

वृष सेहत में बहुत सुधार होगा
छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे
जरूरत पड़ने पर मित्रों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय किसी कन्या को उपहार दें

मिथुन अचानक सेहत में गिरावट होगी
लापरवाही से बचें
मनचाहे स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय किसी निर्धन को वस्त्र दें

कर्क व्यापार में लाभ होगा
अपने कार्य को समय पर करें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग आसमानी
उपाय विष्णुजी को फल अर्पित करें

सिंह परिवार में तनाव बना रहेगा
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग जामुनी
उपाय मंगल मंत्र का जाप करें

कन्या विद्यार्थी लापरवाही ना करें
कीमती सामान का नुकसान होगा
प्रोपर्टी से लाभ होगा
शुभ रंग पीला
उपाय कन्या को मिठाई खिलाएं

तुला बिना मांगे किसी को सलाह न दें
रिश्तो का तनाव खत्म होगा
अभी विदेश यात्रा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय दही चावल दान करें

वृश्चिक जल्दबाजी से काम बिगड़ सकता है
लंबी यात्रा का योग है
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग मरून
उपाय हरे फल दान करें

धनु परिवार के साथ घूमने जायेंगे
संपत्ति के मामले में सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग नीला
उपाय सरस्वती चालीसा पढ़ें

मकर नौकरी की चिंताएं खत्म होंगी
कुछ समय नया काम न करें
अपने भाग्य पर भरोसा रखे
शुभ रंग नीला
उपाय केसर का तिलक करें

कुम्भ नए की जिम्मेदारी मिलेगी
घर का बना हुआ खाना खाएं
धन हानि की संभावना है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें

मीन परिवार के साथ विवाद खत्म होगा
अकारण फिजूलखर्ची से बचें
रुका हुआ धन नहीं मिलेगा
शुभ रंग लाल
उपाय देवी मंत्रों का जाप करें

Exit mobile version