News Room Post

21 April 2024 Ka Rashifal: वृश्चिक और कुंभ राशि वाले बरते खास सावधानी, जानिए कैसा रहेगा 21 अप्रैल का राशिफल

नई दिल्ली। आज 21 अप्रैल 2024, रविवार का दिन है। 21 अप्रैल का राशिफल हम आपके लिए लेकर आए है, वो भी कुछ खास उपायों के साथ। रविवार का दिन भले ही छुट्टी वाला दिन है, लेकिन उस दिन भी कुछ उपाय करने से आप अपनी छुट्टी को खास बना सकते हैं। आज वृश्चिक राशि वालों के वाहन में अचानक खराबी आ सकती है, जबकि कुंभ राशिवाले जीवनसाथी पर शक न करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 21 अप्रैल का दिन।

मेष नए काम से लाभ प्राप्ति में समय लगेगा
रिश्तो में खटास ना आने दें
घर को हमेशा साफ रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय पीपल वृक्ष की सेवा करें

वृष कार्य को सफल करने का प्रयास करें
निर्धन को अन्न दान करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग हरा
उपाय आंवले का सेवन करें

मिथुन विधार्थी समय न गवाएं
रिश्तों में खटास ना आने दें
सभी बुजुर्गों का सम्मान करें
शुभ रंग लाल
उपाय घर के मुख्यद्वार को साफ रखें

कर्क समाज में वर्चस्व बढ़ेगा
घर की रख रखाव पर खर्च होगा
अकारण खर्च अधिक न करें
शुभ रंग नीला
उपाय मरीजों को दवा का दान करें

सिंह परेशानी के साथ उद्देश्य में सफल होंगे
दोपहर बाद पेट की समस्या कम होगी
उधार पैसा वापस मिलेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय फलों का सेवन करें

कन्या अचानक नौकरी में बदलाव न करें
फिजूलखर्ची से बचना होगा
स्थान परिवर्तन न करें तो बेहतर है
शुभ रंग कत्थई
उपाय गुड का सेवन करें

तुला कर्ज मुक्ति से राहत मिलेगी
दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता के साथ समय बीतेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय पीपल पर दही चढ़ाएं

वृश्चिक वाहन में अचानक खराबी आ सकती है
सही समय पर अपने घर पहुंचे
दिनभर थकावट बनी रहेगी
शुभ रंग पीला
उपाय सूर्यदेव को जल अर्पित करें

धनु सारा दिन आराम करना पसंद करेंगे
शाम तक मीठी वस्तु का दान करें
भाई बहन कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं

मकर बच्चों की समस्या समझने की कोशिश करें
परिवार में मांगलिक उत्सव होंगे
उधार पैसा न दें
शुभ रंग मरून
उपाय सात अनाज दान करें

कुंभ जीवनसाथी पर शक न करें
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
छोटी यात्रा करनी पड़ेगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय बच्चों को मिठाई खिलाएं

मीन परिवार में स्नेह बना रहेगा
दोपहर बाद कहीं घूमने जाएंगे
मित्र पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय कुलदेवी को पंचमेवा का भोग लगाएं

Exit mobile version