नई दिल्ली। आज 23 अप्रैल 2024, मंगलवार का दिन है। आज का दिन बहुत खास है क्योंकि आज पूर्णिमा के साथ-साथ हनुमान जयंती भी है। पूरे देश में भगवान हनुमान का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आज भी कुछ खास ज्योतिष उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं। आज कन्या राशि वालों की मन की चिंता बढ़ सकती है, जबकि मीन राशि वालों का मित्रों पर गुस्से से नुकसान होगा। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 23 अप्रैल का दिन।
मेष बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें
थोड़ा सा संकोच करने से कार्य बिगड़ सकते है
अपने समय का सदुपयोग करें बेहतर होगा
शुभ रंग पीला
उपाय हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करें
वृष आज पड़ोसी से मदद मिलेगी
रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है
धन किसी को उधार न दें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय हनुमानजी जी को केसर का तिलक करें
मिथुन व्यापारी समय ना गवाएं
नए अवसर की प्राप्ति होगी
आजीविका में लाभ होगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय हनुमानजी को मिठाई अर्पित करें
कर्क व्यापार से लाभ होगा
प्रयास करने से सफलता मिलेगी
पेट की समस्या से बचें
शुभ रंग सफेद
उपाय हनुमान मंत्रों का जप करें
सिंह कार्य सफलता में मुश्किल होगी
प्रेम में सफलता मिलेगी
गुस्से पर काबू रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय हनुमानजी को लाल चंदन का तिलक करें
कन्या मन की चिंता बढ़ेगी
संतान की उन्नति होगी
धन खर्च कम होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय हनुमानजी को जनेऊ अर्पित करें
तुला आज रुका धन मिलेगा
घर आए मित्र की मदद करें
अपने उद्देश्य में सफल होंगे
शुभ रंग सफेद
उपाय राम राम मंत्र का जाप करें
वृश्चिक अपना वाहन ध्यान से चलाए
नौकरी में परेशानी हो सकती है
बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय हनुमानजी को मीठे फल अर्पित करें
धनु नौकरी में प्रमोशन होगा
अपने से बड़ों की सलाह लें
अभी वाहन न खरीदें
शुभ रंग लाल
उपाय हनुमानजी को लाल वस्त्र अर्पित करें
मकर पारिवारिक तनाव खत्म होगा
काम काज में ध्यान लगाना होगा
रुके काम पूरे होंगे
शुभ रंग हरा
उपाय हनुमानजी जी को चंदन अर्पित करें
कुम्भ नौकरी में प्रमोशन के योग है
नया घर अभी ना खरीदें
दौड़भाग बनी रहेगी
शुभ रंग हरा
उपाय हनुमान उपासना करें
मीन मित्रों पर गुस्से से नुकसान होगा
परिवार में शुभ कार्य होंगे
धन का लाभ होगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय हनुमानजी को चोला अर्पित करें