News Room Post

25 March 2024 Ka Rashifal: होली पर कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल, जानें कैसा रहेगा 25 मार्च का दिन

25 March 2024 Ka Rashifal: इसके साथ ही आज चंद्र ग्रहण भी है, हालांकि डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका असर भारत में नहीं पड़ेगा। आज के राशिफल के हिसाब से आप होली के दिन को खास बना सकते हैं।

 




नई दिल्ली। आज 25 मार्च है और दिन सोमवार है। आज देश भर में रंगों की होली मनाई जा रही है। इसके साथ ही आज चंद्र ग्रहण भी है, हालांकि डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका असर भारत में नहीं पड़ेगा। आज के राशिफल के हिसाब से आप होली के दिन को खास बना सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 25 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष व्यापारिक रिश्ते खराब न होने दें
अपनों से बिगड़ी बात बनेगी
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय कुलदेवी को लाल अबीर चढ़ाएं

वृष मित्रों से मिलने की संभावना है
अपनी वाणी पर संयम रखें
परिवार का साथ मिलेगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मीजी को गुलाबी अबीर अर्पित करें

मिथुन निवेश से लाभ होगा
मित्रों से झगड़ा ना करें
नौकरी में बदलाव ना करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय कुलगुरु को हरा अबीर अर्पित करें

कर्क आजीविका में बदलाव न करें
सेहत का ध्यान रखें
मित्रों की मदद करें
शुभ रंग सफेद
उपाय शिवजी को इत्र गुलाल अर्पित करें

सिंह आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
मित्र से अलगाव खत्म होगा
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग पीला
उपाय हनुमानजी को लाल अबीर अर्पित करें

कन्या पुराने संबंधों से फायदा होगा
नए अवसर की प्राप्ति होगी
आखों की समस्या से बचें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय गणेशजी को पीला अबीर चढ़ाएं

तुला योजना से धनलाभ होगा
रिश्तों में किसी से धोखा न करें
पुराना रोग उभर सकता है
शुभ रंग लाल
उपाय शिवजी को सफेद चंदन चढ़ाएं

वृश्चिक अपने आप पर भरोसा रखें
तामसिक भोजन से दूर रहें
व्यापार में सफलता मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सूर्य को सिंदूर अर्पित करें

धनु मित्रों का साथ मिलेगा
अपने प्रयास जारी रखें
दिन उत्तम रहेगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय विष्णु जी को गुलाबी अबीर अर्पित करें

मकर मित्रों का तनाव खत्म होगा
बुजुर्गों की बात माने
त्वचा की समस्या से बचें
शुभ रंग जामुनी
उपाय हनुमानजी को लाल अबीर चढ़ाएं

कुंभ मानसिक परेशानी खत्म होगी
नौकरी के योग मजबूत होंगे
सुबह योग ध्यान करें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिवलिंग पर चंदन अबीर चढ़ाएं

मीन अपनी सोच सकारात्मक रखें
आजीविका के नये अवसर मिलेंगे
कार्य क्षेत्र में बदलाव होगा
शुभ रंग सफेद
उपाय दुर्गाजी को सिंदूर अर्पित करें

Exit mobile version