News Room Post

25 May 2024 Ka Rashifal: क्रोध बिगाड़ सकता है वृष राशि वालों का काम ,जानिए कैसा रहेगा 25 मई का राशिफल

25 May 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वाले क्रोध करने से बचे क्योंकि क्रोध सारा बना बनाया काम बिगाड़ सकता है। जबकि सिंह राशि वाले अगर लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे टाल दें

नई दिल्ली। आज 25 मई 2024 शनिवार का दिन है। आज वृष राशि वाले क्रोध करने से बचे क्योंकि क्रोध सारा बना बनाया काम बिगाड़ सकता है। जबकि सिंह राशि वाले अगर लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे टाल दें क्योंकि सेहत पर इसका असर पड़ सकता है। गर्मियों में कही भी जाने से परहेज करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 25 मई का दिन।

मेष सकारात्मक रहने से लाभ होगा
किसी भी कार्य में संकोच न करें
अपने मित्र की मदद करें
शुभ रंग लाल
उपाय बीमार पशु पक्षियों की सेवा करें

वृष आज क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें
भाई से अलगाव हो सकता है
धन किसी उधार न दें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय अपनी बहन को उपहार दें

मिथुन नई व्यापार में सलाह से निवेश करें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
व्यापार में फायदा होगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें

कर्क नई संपत्ति खरीदने में समय लग सकता है
नौकरी पाने के प्रयास जारी रखें
मित्र को मनाने का प्रयास करें
शुभ रंग मरून
उपाय काली चीटियों की सेवा करें

सिंह आज लंबी यात्रा न करें तो बेहतर है
प्रेम में सफलता मिलेगी
आज पिता का आशीर्वाद मिलेगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय अपने घर की पूर्व दिशा साफ रखें

कन्या शाम तक मन में चिंता परेशानी बनी रहेगी
संतान प्राप्ति का योग है
धन खर्च पहले दे कम होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय देवी दुर्गा को लाल गुलाब के फूल अर्पित करें

तुला शाम तक कोई शुभ समाचार मिलेगा
घर पर आए रिश्तेदार की मदद करें
जरूरतमंद लोगों को घी दान करें
शुभ रंग नीला
उपाय पीपल के वृक्ष की जड़ में मिठाई रखें

वृश्चिक अपना वाहन ध्यान से चलाएं
नौकरी में परेशानी हो सकती है
बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें
शुभ रंग नारंगी

उपाय भगवान विष्णु की उपासना करें

धनु नौकरी में प्रमोशन का योग है
अपने से बड़ों की सलाह लें
वाहन खरीदने का योग है
शुभ रंग पीला
उपाय छोटे-छोटे पीपल के दो पौधे लगाए

मकर आपका दिन शुभ रहेगा
काम काज में ध्यान लगाना होगा
रुके काम पूरे होंगे
शुभ रंग सफेद
उपाय शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाएं

कुम्भ सन्तान की सेहत की चिंता रहेगी
वाहन को ध्यान से चलाएं
दौड़भाग बनी रहेगी
शुभ रंग हरा
उपाय गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें

मीन आज गुम हुआ कीमती सामान प्राप्त होगा
परिवार में शुभ कार्य होंगे
धन का लाभ होगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय दोपहर में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें

Exit mobile version