News Room Post

28 July 2024 Ka Rashifal: कीमती सामान संभाल कर रखें मेष राशिवाले, जानिए 28 जुलाई का राशिफल

28 July 2024 Ka Rashifal: कर्क राशिवालों को कुछ रिश्तो को लेकर परेशानी हो सकती है। उपाय के लिए उगते हुए सूर्य के दर्शन करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 28 जुलाई का दिन।

नई दिल्ली। आज 28 जुलाई 2024, रविवार का दिन है। आज मेषराशि वाले समय रहते अपना कीमती सामान संभाल लें, क्योंकि कुछ कीमती चीज खोने की संभावना है। उपाय के लिए देवी दुर्गा को नारियल और चुनरी अर्पित करें।जबकि कर्क राशिवालों को कुछ रिश्तो को लेकर परेशानी हो सकती है। उपाय के लिए उगते हुए सूर्य के दर्शन करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 28 जुलाई का दिन।

मेष समय रहते अपना कीमती सामान संभाल लें
समय पर पड़ोसी की मदद करें
उधार दिया धन डूब सकता है
शुभ रंग जामुनी
उपाय देवी दुर्गा को नारियल और चुनरी अर्पित करें

वृष  अपने गुरु का आशीर्वाद लें
जल्दबाजी में कोई लापरवाही ना करें
शाम तक समस्या हल होगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय देवी गायत्री को कुमकुम अर्पित करें

मिथुन कार्य को सोचकर करने की आदत डालें
उधार दिया धन वापस मिलेगा
जरूरतमंद बच्चों की मदद करें
शुभ रंग पीला
उपाय कंठ पर केसर का तिलक करें

कर्क कुछ रिश्तो को लेकर परेशानी हो सकती है
सुबह के समय जल्दी उठें
किसी को धन उधार ना दें
शुभ रंग आसामनी
उपाय उगते हुए सूर्य के दर्शन करें

सिंह कीमती उपहार मिलने का योग है
बॉस से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है
निर्णय सोच समझ कर ही लें
शुभ रंग लाल
उपाय भगवान सूर्य के 12 नाम जाप करें

कन्या परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
मेहमान के आगमन का योग है
रुका धन कुछ समय बाद मिलेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय शिवलिंग पर जल अर्पित करें

तुला मन की सारी इच्छाएं पूरी होंगी
खान-पान का ध्यान रखें
कैरियर में बदलाव का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय भगवान विष्णु की उपासना करें

वृश्चिक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें
शाम तक समय आपके अनुकूल रहेगा
दक्षिण दिशा को साफ रखें
शुभ रंग मरून
उपाय नहाने के पानी में एक चुटकी चंदन डालें

धनु नौकरी के लिए आवेदन जरूर करें
शाम तक जरूरी कार्य निपटा लें
मन की इच्छा पूरी होगी
शुभ रंग जामुनी
उपाय अपनी पॉकेट में पीला रुमाल रखें

मकर दोपहर के बाद समय अच्छा रहेगा
किसी भी जरूरी काम को निपटा लें
अपनी बात किसी पर न थोपें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिव चालीसा का पाठ करें

कुंभ अपनी बात किसी से जबरदस्ती ना मनवाये
भाग्य आपका साथ देगा
रुके हुए कार्य पूरे होंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय देवी लक्ष्मी को कुमकुम अर्पित करें

मीन झूठ का सहारा ना लें
वाहन बहुत सावधानी से चलाएं
किसी की मदद जरूर करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय देवी काली को मीठा पान अर्पित करें 

Exit mobile version