नई दिल्ली। आज 29 जुलाई 2024, सोमवार का दिन है। आज कर्क राशिवालों के घर में मेहमान आने का योग है। आज के दिन को खास बनाने के लिए आप माथे पर चंदन का तिलक करें। जबकि मकर राशि वालों की आखों की समस्या बढ़ेगी। उपाय के लिए काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाये। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 29 जुलाई का दिन।
मेष मानसिक तनाव खत्म होगा
अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें
शुभ रंग गाजरी
उपाय माँ दुर्गा को दो लौंग अर्पण करें
वृष नई संपत्ति से लाभ होगा
शाम तक नौकरी में उन्नति की सूचना मिल सकती है
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग नीला
उपाय दो चुटकी चावल पर्स में रखें
मिथुन नई नौकरी में परिवर्तन ना करें
विवाह के योग प्रबल होंगे
सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय छोटी कन्याओं को उपहार दें
कर्क घर में मेहमान आने का योग है
काम के नए अवसर मिलेंगे
संतान प्राप्ति का योग है
शुभ रंग सफेद
उपाय माथे पर चंदन का तिलक करें
सिंह अचानक सेहत में गिरावट आएगी
धन किसी को उधार ना दे
परिवार की समस्या खत्म होगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय लाल चंदन का तिलक करें
कन्या आज कोई लंबी यात्रा न करें
नौकरी में तनाव से बचें
आर्थिक लाभ कम होगा
शुभ रंग जामुनी
उपाय गाय को हरा चारा खिलाएं
तुला आज मान सम्मान की प्राप्ति होगी
नौकरी में बदलाव ना करें
छोटी या लंबी यात्रा से बचें
शुभ रंग नीला
उपाय माथे पर रोली का तिलक करें
वृश्चिक सेहत में तेजी से सुधार होगा
वाहन खरीदने का योग है
विद्यार्थी शिक्षा पर ध्यान दें
शुभ रंग मरून
उपाय गहरे रंग के वस्त्र न पहनें
धनु शाम तक मित्रों से सम्मान मिलेगा
धन किसी को उधार ना दे
मित्रों से खुशी मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय मिठाई खाकर घर से निकलें
मकर आखों की समस्या बढ़ेगी
पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा
ईश्वर पर भरोसा रखें
शुभ रंग नीला
उपाय काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाये
कुंभ व्यापार में सफलता मिलेगी
संपत्ति खरीदने का योग कम है
बुजुर्गों की सलाह लें
शुभ रंग कत्थई
उपाय शिव चालीसा का पाठ करें
मीन पेट दर्द की समस्या खत्म होगी
घर पर समय से पहुंचे
कार्य क्षेत्र में बदलाव का योग है
शुभ रंग मरून
उपाय घर में घी का दीपक जलाएं