News Room Post

29 June 2024 Ka Rashifal: पड़ोस के विवाद से बचें तुला राशिवाले, जानिए 29 जून का राशिफल

नई दिल्ली। आज 29 जून 2024, शनिवार का दिन है। आज मिथुन राशि वालों की बिजनेस की मुश्किल खत्म होगी। उपाय के तौर पर बुध स्तोत्र का पाठ करें। जबकि तुला राशि वाले अपने पड़ोस में विवाद से बचें। उपाय के तौर दो शमी पत्र शिवजी को अर्पित करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 29 जून का दिन।

मेष नई प्रॉपर्टी कुछ समय बाद खरीद पाएंगे
जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा
समाज में सम्मान बढ़ेगा
शुभ रंग लाल
उपाय जरूरतमंद लोगों को अन्न दान करें 

 

वृष पुराने अनुसंधान से लाभ हो सकता है
नए व्यापार में अधिक लाभ की संभावना है
अपने मन पर काबू रखें
शुभ रंग लाल
उपाय माथे पर अष्टगंध का तिलक करें

 

मिथुन बिजनेस की मुश्किल खत्म होगी
विधार्थी विद्या प्राप्ति में सफल होंगे
धन खर्च पहले से कंट्रोल में आएगा
शुभ रंग  नारंगी
उपाय बुध स्तोत्र का पाठ करें

 

कर्क अपनी पुरानी संपत्ति सोचकर ही बेचें
लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी
शाम तक सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें

सिंह  बच्चों की कोई समस्या खत्म होगी
शाम तक सेहत का ध्यान रखें
किसी से कोई वादा न करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय देवी कवच का पाठ करें

कन्या शाम तक मन की निराशा खत्म होगी
सफलता मिलने में मुश्किल आयेगी
पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
शुभ रंग भूरा
उपाय नारायण कवच का पाठ करें

 

तुला अपने पड़ोस में विवाद से बचें
मित्रों की सलाह ले सकते है
अपने कर्ज को समय पर वापिस करें
शुभ रंग नीला
उपाय दो शमीपत्र शिवजी को अर्पित करें

 

वृश्चिक अपने मित्र की समस्या समझें
नई नौकरी की प्राप्ति होगी
बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है
शुभ रंग नीला
उपाय देवी दुर्गा को फल फूल चढ़ाएं

 

धनु पड़ोसी की सलाह से काम बनेगा
अपना वाहन ध्यान से चलायें
मित्रों से संबंध खराब न होने दें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय नहाने के पानी में केसर डालें

 

मकर पित्त रोग की समस्या परेशान करेगी
अपने घर का स्वप्न पूरा होगा
माता समान स्त्रियों के चरण स्पर्श करें
शुभ रंग सफेद
उपाय ललिता देवी के मंत्रों का जाप करें

कुंभ परिवार में तनाव हो सकता है
रिश्तेदार को दिया पैसा वापिस मिलेगा
विद्या प्राप्ति की मुश्किल खत्म होंगी
शुभ रंग गेहुंआ
उपाय शिवलिंग पर मीठा जल चढ़ाये

 

मीन छोटे भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे
उत्तर संतान प्राप्ति का योग है
तामसिक भोजन से बचें तो बेहतर होगा
शुभ रंग भूरा
उपाय काले वस्त्र न पहने

Exit mobile version