News Room Post

3 May 2024 Ka Rashifal: क्रोध, पुरानी बीमारी कर सकती है इन राशिवालों को परेशान ,जानिए कैसा रहेगा 3 मई का राशिफल

3 May 2024 Ka Rashifal: बिना लापरवाही के समस्या होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं और कर्क राशिवाले आज ज्यादा मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं, हालांकि वो अगर साबुत अनाज दान करते हैं तो समस्याओं में राहत मिलेगी।

नई दिल्ली। आज 3 मई 2024, शुक्रवार का दिन है। शुक्रवार के दिन मेष राशिवालों को पित्त बढ़ने की समस्या परेशान करेगी। बिना लापरवाही के समस्या होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं और कर्क राशिवाले आज ज्यादा मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं, हालांकि वो अगर साबुत अनाज दान करते हैं तो समस्याओं में राहत मिलेगी…। चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 3 मई का दिन।

मेष पित्त बढ़ने की समस्या परेशान करेगी
माता पिता का विरोध ना करें
निर्धन की सहायता जरूर करें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय मंगल यंत्र की पूजा करें

वृष व्यापार की डील पक्की हो सकती है
रुका हुआ पैसा मुश्किल से मिलेगा
नए व्यापार में पैसा ना लगाएं
शुभ रंग सफेद
उपाय शुक्र यंत्र का पूजन करें

मिथुन मित्रों की सलाह से लाभ होगा
शिक्षा का अवसर मिलेगा
घर की सफाई पर ध्यान देना होगा
शुभ रंग हरा
उपाय बुध यंत्र की पूजा करें

कर्क आज मानसिक तनाव बढ़ सकता है
नौकरी में तरक्की होगी
परिवार में कलेश न होने दें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय साबुत अनाज दान करें

सिंह क्रोध करने से बात बिगड़ सकती है
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया पैसा मिलेगा
शुभ रंग लाल
उपाय तांबे का सिक्का पास में रखें

कन्या नए काम में आलस्य न करें
बच्चों के कारण चिंता बढ़ेगी
अतिथि आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय किन्नरों का आशीर्वाद लें

तुला दोपहर तक महत्वपूर्ण काम सफल होगा
दोस्तों से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय श्रीं यंत्र की पूजा करें

वृश्चिक बिजनेस में बदलाव न करें
सेहत में नरमी गर्मी बनी रहेगी
धन खर्च ज्यादा होगा
शुभ रंग लाल
उपाय हनुमान चालीसा पढ़ें

धनु शादी की बात टूट सकती है
अपनी सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए पैसे की प्राप्ति होगी
शुभ रंग पीला
उपाय पीपल के नीचे पीली मिठाई रखें

मकर फेफड़ों की समस्या पहले से कम होगी
पड़ोसी से झगड़े खत्म होंगे
पैसा किसी को उधार ना दे
शुभ रंग आसमानी
उपाय सात अनाज दान करें

कुंभ नौकरी में प्रमोशन होगा
बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा
अचानक पैसा प्राप्त होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय सफेद गाय को ज्वार खिलाएं

मीन नौकरी में तनाव से बात बिगड़ सकती है
बिजनेस में परिवर्तन न करें
अपनी सेहत पर ध्यान दें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय देवी दुर्गा जी को साबुत हल्दी चढ़ाएं

Exit mobile version