News Room Post

6 February Ka Rashifal: धनु राशि वालों को ऑफिस में हो सकता है लाभ, जानिए मेष से लेकर मीन सभी राशियों का हाल

6 February Ka Rashifal: धनु राशि वालों को ऑफिस में ट्रांसफर से लाभ होगा, आज फिजूलखर्ची ना करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

06 feb rashifal

नई दिल्ली। आज के राशिफल के अनुसार, 6 फरवरी मंगलवार का दिन मेस से लेकर मीन तक सभी राशियों वालों के लिए बेहद ही खास साबित होने जा रहा है। धनु राशि वालों को ऑफिस में ट्रांसफर से लाभ होगा, आज फिजूलखर्ची ना करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

Rashifal 6 फरवरी 2024

मेष

प्रियजनों से प्रेमपूर्वक बात करें
आज कर्ज बिलकुल ना लें
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय गाय की सेवा करें

वृष

काम के बोझ के कारण व्यस्त रहेंगे
परिवार के लिए समय अवश्य निकालें
लंबी यात्रा करनी पड़ेगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय बच्चों को उपहार दें

मिथुन

संबंधों में स्नेह बना रहेगा
अपना काम किसी ओर पर न छोड़ें
अपनों पर गुस्सा ना करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय फल सब्जी दान करें

कर्क

पेट की समस्या बढ़ सकती है
शाम तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता के साथ समय बिताएं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय कच्चा दूध दान करें

 

सिंह

सेहत की समस्या परेशान करेगी
सही समय पर अपने घर पहुंचे
सारा दिन दौड़ भाग बनी रहेगी
शुभ रंग मरून
उपाय सूर्यदेव को जल अर्पित करें

कन्या

सारा दिन आराम करना पसंद करेंगे
शाम तक मीठी वस्तु का दान करें
मित्र के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं
शुभ रंग गुलाबी
उपाय गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं

 

तुला

अपने सहकर्मियों का साथ अवश्य दें
बीमारियों पर खर्च होगा
समाज मे मान सम्मान बढेगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय मीठे फल का दान करें

 

वृश्चिक

मित्रों के साथ घूमने जाएंगे
दोपहर बाद ही कोई कार्य करें
आज पैसा उधार ना दें
शुभ रंग नारंगी
उपाय शिवलिंग पर केसर चढ़ाएं

 

 

धनु

ऑफिस में ट्रांसफर से लाभ होगा
आज फिजूलखर्ची ना करें
नया घर खरीदने का योग है
शुभ रंग कत्थई
उपाय गेहूं गुड का दान करें

 

मकर

परिवार की मुश्किलें खत्म होंगी
अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे
घर को हमेशा साफ रखें
शुभ रंग सफेद
उपाय निर्धनों की सेवा करें

कुंभ

जरूरतमंद बच्चों को मिठाई बांटे
मरीजों को दवा का दान करें
दिन बहुत आरामदायक रहेगा
शुभ रंग हरा
उपाय हरी फल सब्जी का दान करें

मीन

व्यापारियों का समय शुभ है
पक्षियों की सेवा करें
सभी रिश्तों का सम्मान करें
शुभ रंग लाल
उपाय चावल दही दान करें

Exit mobile version